लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने को अब कुछ ही दिन बाकी हैं, जिसके बाद अब फिर से वही पुरानी चर्चा शुरू हो चुकी है कि क्या फिर एक बार देश लॉकडाउन में जाएगा, या फिर इस बार लॉकडाउन खत्म होगा. इन्हीं कयासों के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लॉकडाउन 5.0 दो हफ्तों का होगा और इसके नियम कायदों को लेकर भी कई बातें कही गईं. इसके लिए गृहमंत्रालय सूत्रों का हवाला दिया गया. लेकिन अब गृहमंत्रालय ने खुद इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है.
गृहमंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्विटर पर इन सभी खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि,
“गृहमंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में लॉकडान 5 की डीटेल बताई गई हैं. लेकिन रिपोर्टर के ये सभी दावे सिर्फ एक कयास हैं. ऐसी खबरों में गृहमंत्रालय का हवाला देना काफी गैर जिम्मेदाराना है.”गृहमंत्रालय की प्रवक्ता
क्या किए जा रहे हैं दावे?
बुधवार 27 मई को कई मीडिया रिपोर्ट्स ने लॉकडाउन 5 को लेकर जानकारी दी. जिनमें बताया गया कि लॉकडाउन को आगे दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जाएगा. साथ ही इसकी डीटेल भी बता दी. इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि 11 शहरों के अलावा बाकी पूरे देश में छूट दी जाएंगीं. साथ ही धार्मिक स्थलों, जिम, पार्कों और अन्य चीजों तक की जानकारी दे दी गई. ये सारी जानकारी गृहमंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दी गई हैं. जिसके बाद इस पर गृहमंत्रालय ने अपना पक्ष साफ किया है और ऐसी सभी खबरों को गैर जिम्मेदार हरकत बताया है.
कैसे होता है लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान
बता दें कि लॉकडाउन को लेकर अंतिम फैसला राज्यों से चर्चा के बाद ही लिया जाता है. पहले सभी राज्यों से इसे लेकर सुझाव मांगे जाते हैं, जिसके बाद गृहमंत्रालय की तरफ से गाइडलाइन जारी होती हैं. पिछली बार भी लॉकडाउन 4 के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. जिसके बाद लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया गया था. लेकिन इस लॉकडाउन में राज्यों को कई अधिकार दिए गए, जिसका फायदा उन्होंने उठाया और कई चीजों में छूट दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)