ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन-5 को लेकर चर्चा शुरू, अमित शाह ने की मुख्यमंत्रियों से बात

अमित शाह ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्चा की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना को लेकर लगाए गए चौथे लॉकडाउन को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में लॉकडाउन को एक बार फिर आगे बढ़ाने को लेकर विचार चल रहा है. इसे लेकर अब खुद गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. अमित शाह ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. साथ ही इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्यों से लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर उनकी राय भी ली गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यो के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते थे. लेकिन इस बार ये जिम्मा गृहमंत्री शाह ने संभाला. हर बार लॉकडाउन खत्म होने से ठीक पहले राज्यों की राय ली जाती है. जिसके बाद गृहमंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी होती है.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी 31 मई को होने वाली मन की बात में काफी कुछ साफ कर सकते हैं. अगर वाकई में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा तो पीएम देश की जनता को इसके संकेत दे सकते हैं.

लॉकडाउन 5 को लेकर झूठी खबरें

इससे पहले लॉकडाउन 5 को लेकर कई तरह की खबरें सामने आईं थीं. जिनमें बताया गया था कि लॉकडाउन को आगे दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जाएगा. साथ ही इसकी डीटेल भी बता दी गई थी. रिपोर्ट्स में बताया गया कि 11 शहरों के अलावा बाकी पूरे देश में छूट दी जाएंगीं. साथ ही धार्मिक स्थलों, जिम, पार्कों और अन्य चीजों के खुलने तक की जानकारी दे दी गई. ये सारी जानकारी गृहमंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दी गई थीं. लेकिन गृहमंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्विटर पर इन सभी खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि,

“गृहमंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में लॉकडान 5 की डीटेल बताई गई हैं. लेकिन रिपोर्टर के ये सभी दावे सिर्फ एक कयास हैं. ऐसी खबरों में गृहमंत्रालय का हवाला देना काफी गैर जिम्मेदाराना है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×