ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में गूंजा दिल्ली हिंसा का मुद्दा, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित 

अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद के बजट सत्र का दूसरा संस्करण सोमवार को शुरू हो गया. इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष ने दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसा का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले लोकसभा में बिहार के जेडीयू संसद बैद्यनाथ महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. फिर जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई संगरूर से आप सांसद भगवंत मान वेल की तरफ बढ़े. इसी दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी बोलना शुरू कर दिया. हंगामे की आशंका को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

दिल्ली हिंसा पर संसद भवन परिसर में मौजूद महात्मा गांधी के स्टैच्यू के सामने आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन किया है. आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने दिल्ली हिंसा की जांच जेपीसी से कराने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि

आंखों पर बांधकर हमने दर्शाया कि ये सरकार अंधी है. पहले तीन दिन पुलिस ने सिर्फ खड़े होकर तमाशा देखा. उंगली मुंह पर रखकर हमने बताया कि जब जरूरत होती है ये तब नहीं बोलती है.
महुआ मोइत्रा
अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

संसद में मौजूद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी दिल्ली हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि

हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री संसद में आकर जवाब दें. अब तक 56 इंच की बातें बहुत सुनी हैं, इतने लोगों की मौत दिल्ली में हुई लेकिन पीएम  मोदी  ने अब तक एक शब्द नहीं बोला. हम चाहते हैं कि वो आकर समझाए कि चल क्या रहा है और उनकी सरकार का इरादा क्या है?

सड़क पर दंगा कराके संसद में पंगा चाहते हैं कुछ लोग: नकवी

दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''कुछ लोग सड़क पर दंगा करवा के संसद में पंगा लेना चाहते हैं. आपने किस प्रावधान, नियम के तहत नोटिस दिया है. चेयरमैन साहब, स्पीकर तय करेंगे कि उस पर किस तरह से बहस या चर्चा होगी."

दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने किया प्रदर्शन. दूसरे चरण की बैठक तीन अप्रैल तक चलेगी और इस दौरान आम बजट को पारित करने की शेष प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा. बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई थी. बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी को पूरा हो गया था.

यह भी पढ़ें: LIVE दिल्ली हिंसा को लेकर संसद परिसर में कांग्रेस-TMC का प्रदर्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×