कोरोना को लेकर राज्यसभा में चिंता, संसद सत्र जल्दी स्थगित किए जाने की मांग
विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट के गहराने का मुद्दा सोमवार को राज्यसभा में उठा और एक सदस्य ने सुझाव दिया कि स्थिति को देखते हुए संसद का मौजूदा सत्र जल्दी स्थगित कर दिया जाना चाहिए.
राहुल गांधी के आरोप का अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब
राहुल गांधी के आरोप का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा, "ऐसे लोगों की एक लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है. इसमें छिपाने की बात ही नहीं है. इनकी सरकार के दौरान पैसे लिए गए थे. कुछ लोग अपने किए पापों को दूसरे के सिर मढ़ना चाहते हैं. सदन के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया प्रश्न उनकी विषय में समझ की कमी को दर्शाता है."
राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना
लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़ कर वापस लाऊंगा. तो मैंने प्रधानमंत्री की सरकार से ऐसे 50 लोगों के नाम पूछे हैं पर कोई जबाव नहीं मिल रहा है."
सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तेल की कीमतों को लेकर दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 'डीजल, पेट्रोल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क लगाने' के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस
CPI नेता बिनॉय विस्वम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत 'वैश्विक तेल की घटती कीमतों के बावजूद ईंधन के उत्पाद शुल्क में वृद्धि' के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया