ADVERTISEMENTREMOVE AD

"इंडिया कट्स मोदी डाउन" लोकसभा चुनाव रिजल्ट पर क्या बोला भारतीय मीडिया?

"हिंदी पट्टी ने जोर का झटका दिया"-भास्कर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Election Result 2024 Media Reaction: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट सबके सामने है. एनडीए ने 292 सीटें जीतकर सरकार तो बनाना तय तो कर लिया है लेकिन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जीतकर कड़ा मुकाबला दिया. इस चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. ऐसे में चलिए जानते हैं कि जनता के जनादेश पर देश की मीडिया ने क्या लिखा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"इंडिया कट्स मोदी डाउन": द टेलीग्राफ

सबसे पहले बात करते हैं द टेलीग्राफ की. टेलीग्राफ ने फ्रंट पेज पर सबसे ऊपर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लिखा- "इंडिया कट्स मोदी डाउन" अखबार ने विपक्ष की तारीफ की है. टेलीग्राफ ने लिखा-

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने मई के मध्य में खुद को "बायोलॉजिकल" नहीं बल्कि "ईश्वर द्वारा भेजा गया" घोषित किया था, हमारे बीच एक नश्वर व्यक्ति के रूप में पाए गए हैं, जो उंगली के एक झटके से सिकुड़ सकते हैं. मोदी का "400 पार" का घमंड चकनाचूर हो गया है, एनडीए 300 के आंकड़े से पीछे रह गया है, बीजेपी ने लोकसभा में अपना बहुमत खो दिया है."

"नई वास्तविकताएं मोदी के गेम को कमजोर तो कर सकती हैं लेकिन उन्हें भ्रमित नहीं कर सकतीं"

टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले पन्ने पर खबर की हेडलाइन दी है- "न्यू रियलिटीज मे मेक मोदी ट्वीक गेम बट नॉट फेज हिम"

अखबार ने लिखा- नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के अप्रत्याशित रूप से मजबूत प्रदर्शन के कारण उन्हें झटका लगा, जिससे उन्हें लोकसभा में बहुमत नहीं मिल सका.

60 से अधिक सीटों की गिरावट यूपी के भगवा गढ़ में अखिलेश यादव की SP को हुई हार के कारण हुई, जिसने मोदी की पिछली दो जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी; महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार द्वारा स्मार्ट टीम वर्क; और ममता बनर्जी द्वारा अपने बंगाल गढ़ की सफल रक्षा ने मोदी का खेल बिगाड़ दिया.

बीजेपी ओडिशा में अपनी जीत, आंध्र प्रदेश में अपनी सहयोगी टीडीपी की जीत और गुजरात और मध्य प्रदेश के अपने गढ़ों में सेंध लगने से बचाने के कारण पराजय से बचने में कामयाब रही. इसने असम में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

"अबकी बार एनडीए सरकार, इंडिया भी असरदार"

अमर उजाला ने लिखा- "18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में जनता ने एनडीए गठबंधन को 291 सीट देकर बहुमत तो दे दिया, मगर पिछले दो चुनावों की तरह अकेले बीजेपी पर इनायत नहीं बरसाई. हालांकि बीजेपी एनडीए की सरकार बनाने जा रही है.

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे नेता होंगे. बीजेपी का अपने लिए 370 सीटों और एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया. विपक्षी गठबंधन इंडिया ने एग्जिट पोल्स के अनुमानों को ध्वस्त कर दिया."

इंडियन एक्स्प्रेस ने लिखा- "इंडिया गेव एनडीए मोदी थर्ड टर्म, मोदी अ मैसेज"

इंडियन एक्स्प्रेस ने लिखा कि भारत की जनता ने मोदी को तीसरी बार सरकार चुना है लेकिन एक संदेश के साथ. अखबार ने इसका भी जिक्र किया है कि कैसे यूपी महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने मोदी को बहुमत के आंकड़े से दूर कर दिया. अखबार ने मुख्य पेज पर छापी एक खबर में यह भी बताया कि 1962 के बाद पहली बार किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. इसके बाद एक खबर ओडिशा में बीजेपी की जीत को लेकर भी लगाई है. बीजेपी ने ओडिशा में पटनायक के किले को धवस्त कर दिया.

"हिंदी पट्टी ने जोर का झटका दिया"

भास्कर ने बीजेपी की हार की समीक्षा की है. उसने लिखा कि हिंदी पट्टी ने बीजेपी को झटका दिया है. अखबार ने लिखा कि बीजेपी दोनों मोर्चों पर हार गई है. उत्तर भारत के 10 राज्यों में उसने अपनी सीटें गंवा दी हैं. नतीजा यह हुआ कि अपने दम पर वो बहुमत नहीं हासिल कर सकी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×