ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Elections 2024: 15 दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद, थर्ड फेज में क्या रहा VIP सीटों पर मतदान प्रतिशत?

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों में से 15 ऐसी सीटों का यहां जिक्र है जो VIP हैं.

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण (Lok Sabha Elections Third Phase) का मतदान 7 मई को खत्म हुआ. तीसरे चरण में 64.4% मतदान हुआ है. 12 राज्यों की 93 सीटों पर हुए मतदान में हमने 15 ऐसी सीटों का यहां जिक्र किया है जो वीआईपी सीटें हैं. जहां से कोई दिग्गज नेता मैदान में हैं या फिर किसी केंद्रीय मंत्री की किस्मत ईवीएम में कैद हुई है. लेकिन इन 15 हॉट सीटों पर मतदान कैसा रहा? और इसके क्या मायने हैं? चलिए समझने की कोशिश करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले आपको चुनावी विश्लेषकों की एक आम राय बताते हैं, जो ये मानते हैं कि अगर मतदान पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा हुआ है तो इसका मतलब वोटर सत्ता में परिवर्तन चाहता है लेकिन इसके उल्टा होने पर माना जाता है कि वोटर को सत्ता परिवर्तन में दिलचस्पी नहीं है. हालांकि, ये केवल अनुमान के आधार पर है. सटीक नतीजों को चुनाव आयोग 4 जून को जारी करेगा.

गुना लोकसभा सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 71.95%

2019: 70.34%

2014: 60.83%

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़े हैं जो पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर हार गए थे. बीएसपी से धनीराम चौधरी और कांग्रेस से यादवेंद्र राव देशराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.

0

आगरा सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 53.99%

2019: 59.12%

2014: 58.98%

उत्तर प्रदेश की आगरा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की प्रतिष्ठा दांव पर है. बघेल के खिलाफ बीएसपी ने पूजा अमरोही और एसपी ने सुरेश चंद्र को खड़ा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर गोवा सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 76.54%

2019: 77.05%

2014: 78.89%

इस सीट पर बीजेपी से केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यसो नाइक चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने बीएसपी के मिलन आर वायंगणकार और कांग्रेस के रमाकांत खलप की चुनौती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोरबंदर सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 51.79%

2019: 57.21%

2014: 52.59%

गुजरात की पोरबंदर सीट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की प्रतिष्ठा दांव पर है. कांग्रेस ने ललित वसोया और बीएसपी से एनपी राठोड को उतारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैनपुरी सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 58.59%

2019: 56.77%

2014: 60.45%

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ जयवीर सिंह और बीएसपी ने शिवप्रसाद यादव को उतारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदिशा सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 74.05%

2019: 71.83%

2014: 65.68%

मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा और बीएसपी के किशल लाल की चुनौती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजगढ़ सीट

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 75.39%

2019: 74.42%

2014: 64.02%

मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 33 साल बाद मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने रोडमल नागर और बीएसपी ने डॉ राजेंद्र सूर्यवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बारामती सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 56.07%

2019: 61.82%

2014: 58.81%

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभी सीट पर इस दिलचस्प मुकाबला है. एनसीपी से अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में हैं. वहीं उनकी ननद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के टिकट पर चुनौती दे रही हैं. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुलबर्गा सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 61.73%

2019: 61.18%

2014: 57.94%

कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिष्ठा दांव पर है. दरअसल, कांग्रेस के टिकट पर यहां से खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ डॉ. उमेश जी जाधव और बीएसपी ने हुचेश्वरा वाथर गौर को उतारा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हावेरी सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 76.78%

2019: 74.21%

2014: 71.59%

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने यहां आनंदस्वामी गड्डदेवरमठ को प्रत्याशी बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धारवाड़ सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 72.53%

2019: 70.29%

2014: 65.94%

कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. उनके सामने कांग्रेस के विनोद असूती की चुनौती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीदर सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 63.55%

2019: 63%

2014: 59.93%

कर्नाटक की बीदर सीट पर केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा के सामने कांग्रेस ने सागर ईश्वर खद्रे और बीएसपी ने पुटराज को टिकट दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एटा सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 59.17%

2019: 61.7%

2014: 58.72%

उत्तर प्रदेश की एटा लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह राजू भैया बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर मैदान में हैं. यहां एसपी से देवेंद्र शाक्य और बीएसपी से मोहम्मद इरफान चुनाव आमने-सामने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिमोगा सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 76.05%

2019: 76.58%

2014: 72.27%

कर्नाटक की शिमोगा लोकसभा सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने गीता शिवराजकुमार और बीएसपी ने एडी शिवप्पा को उतारा है. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरबा सीट 

वोटिंग पर्सेंट:

2024: 75.56%

2019: 75.38%

2014: 74.16%

छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत की पत्नी और वर्तमान सांसद ज्योत्सना चरण महंत कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी ने सरोज पांडेय को टिकट दिया है. बीएसपी से दूजराज बौद्ध मैदान में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×