ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा स्पीकर की बेटी बिना एग्जाम बनी IAS? अंजली ने अब दिया जवाब 

क्विंट की वेबकूफ टीम ने अंजली बिड़ला के एग्जाम से जुड़ी अफवाहों को लेकर फैक्ट चेक किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया से लेकर गली -मोहल्ले में कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी अंजली ने अपने पिता की बदौलत बिना एग्जाम और इंटरव्यू दिए यूपीएससी क्लियर कर लिया है. अब पहली बार अंजली ने अपने ऊपर लग रहे ऐसे आरोपों का जवाब दिया है. अंजली ने कहा इन बातों से मुझे 'मुझे इस बात से हैरान किया था, लेकिन ऐसी बेतुकी बातों ने मुझे और परिपक्व और मजबूत बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंजली बिड़ला ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा,

‘मुझे इस बात से धक्‍का लगा है कि परीक्षा देने के बाद भी मुझे सफाई देनी पड़ रही है कि मैंने इसके लिए पढ़ाई की थी. मेरे चयन को लेकर हो रही चर्चाओं ने मुझे नकारात्मक रूप से प्रभावित किया लेकिन मुझे लगता है कि इससे मैं और मजबूत हुई हूं, क्‍योंकि जिंदगी में मुझे आगे भी इस तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है. इन बातों ने मुझे परिपक्‍व बनाया है.’

बता दें कि इससे पहले क्विंट की वेबकूफ टीम ने अंजली बिड़ला के एग्जाम से जुड़ी अफवाहों को लेकर फैक्ट चेक किया था, जिसमें हमनें पाया था कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है.

अंजली ने कहा, “मैंने एक साल पहले पढ़ाई शुरू की थी, करीब 12 घंटे पढ़ाई कर रही थी, और एग्जाम का पूरा प्रोसेस करीब एक साल का चलता है. मैंने पहले प्रयास में सिविल सर्वेसज एग्जाम निकाला है.”

ट्रोलिंग के खिलाफ कानून की जरूरत

अंदली बिड़ला ने सोशल मीडिया पर लोगों के ट्रोल पर कहा,

‘ट्रोलिंग के खिलाफ भी कानून होना चाहिए. किसी की छवि को खराब करना, किसी की मेहनत पर सवाल करना, सही नहीं है. आज मैं इसका शिकार बनीं हूं, कल को कोई और इसका शिकार बनेगा. इसलिए हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए और ऐसी फर्जी खबरें फैलाने वालों को जवाबदेह बनाना चाहिए.’

यूपीएससी 2019 की मेरिट लिस्ट में अंदली का नाम

अंजली बिड़ला ने क्विंट की वेबकूफ टीम से बतचीत में कहा था कि उन्होंने परीक्षा के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की हैं. साथ ही उन्होंने अपना एडमिट कार्ड और यूपीएससी 2019 की मेरिट लिस्ट साझा की, जिसमें अंजली का रोल नंबर भी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×