ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लव कमांडो’ का मालिक कपल्स से पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार

यह एनजीओ ऐसे जोड़ों को मिलाने में मदद देता है जिनके परिजन उनके संबंधों के खिलाफ हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गैर-सरकारी संगठन ‘लव कमांडो' के संचालक संजय सचदेव को जोड़ों को बंधक बनाने, उन्हें डराने-धमकाने और उनसे जबरन पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. संजय सचदेव अभिनेता आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में शामिल होने के बाद सुर्खियों में आए थे. यह एनजीओ ऐसे जोड़ों को मिलाने में मदद देता है जिनके परिजन उनके संबंधों के खिलाफ हैं. ये उन जोड़ों को भी सुरक्षा देता है, जिनको ऑनर किलिंग का खतरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली महिला आयोग ने मामला दर्ज करवाया

इससे पहले एक महिला ने सचदेव के खिलाफ बंधक बनाने, डराने-धमकाने और जबरन पैसे ऐंठने की शिकायत दिल्ली महिला आयोग से की थी. शिकायत मिलने के बाद आयोग ने पहाड़गंज थाने से संपर्क किया और एक मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि सचदेव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सचदेव पर क्या हैं आरोप?

आयोग ने एक बयान में कहा कि सचदेव अक्सर रात में शराब पीता और एनजीओ के शेल्टर होम में रह रहीं महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करता. इसके अलावा वो वहां रह रहे पुरूषों को साथ में शराब पीने के लिए मजबूर करता. आयोग ने कहा, ‘‘अगर कोई बीमार हो जाता तो वहां के कर्मचारी उसे डॉक्टर के पास नहीं ले जाते थे. वहां एक व्यक्ति को तीन बार टायफाइड हो गया लेकिन उसका सही इलाज नहीं कराया गया.''

वहां रहने वाले लोगों को अन्य तरीके से भी परेशान किया जाता था. वहां रह रहे लोगों ने आयोग को बताया कि अगर कोई वहां से जाने की कोशिश करता तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी जाती.

पुलिस ने शिकायत करने वाली महिला, उसके मित्र और तीन अन्य जोड़ों के बयान दर्ज किए जो संगठन के साथ रह रहे थे. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जोड़ों ने आरोप लगाया कि उनके अहम कागजात ले लिए गए और सचदेव ने उन्हें परेशान किया. उन्होंने कहा कि आरोपी जोड़ों को काम करने के लिए मजबूर किया जाता और सचदेव उनसे 15 से 20 हजार रूपए तक की मांग करता.

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि ये मामला तब सामने आया जब आयोग की एक टीम ने एनजीओ की ओर से चलाए जा रहे शेल्टर होम की जांच की.

(इनपुट: PTI)

देखें वीडियो - एक बाल नागा की कहानी,जिसे मां ने 10 महीने की उम्र में कर दिया दान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×