ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बाल नागा की कहानी,जिसे मां ने 10 महीने की उम्र में कर दिया दान

कौन होते हैं बाल नागा साधु? क्या है कुंभ में आए बाल नागा साधु की कहानी?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी

वीडियो एडिटर- पूर्णेंदु प्रीतम

कैमरा- अभिषेक रंजन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन होते हैं बाल नागा साधु? क्या है कुंभ में आए बाल नागा साधु की कहानी? 16 साल के जनकपुरी, जूना अखाड़ा से जुड़े हैं.

10 महीने की उम्र में जनकपुरी को उनके माता-पिता ने एक धर्मगुरु को सौंप दिया था. तब से वो साधुओं के बीच में ही पले-बढ़े हैं. जनकपुरी बताते हैं:

राजस्थान में हमारे गांव में बच्चों को दान करने की प्रथा होती है, तो जिस गांव में मैं पैदा हुआ, वहां मेरे गुरुजी का आश्रम था. हमारी माताजी का ये निर्णय था कि अगर हमारे दो बच्चे होंगे, तो मैं एक साधु को दान करूंगी, संतों को दूंगी. हमारे उसी गांव में गुरुजी का डेरा था. जब मैं छोटा था, तो मुझे गुरुजी को दान कर दिया गया था. मैं दस महीने का था और मुझे दान कर दिया गया था.

कथा वाचक बनने का है सपना

जनकपुरी साधु होने के साथ-साथ स्कूल में पढ़ाई भी कर रहे हैं. फिलहाल वो 12वीं क्लास में हैं. जनकपुरी कहते हैं, ''आगे चलकर मेरा लक्ष्‍य है कि मैं 12वीं करूं, फिर आचार्य की शिक्षा लूं, शास्त्रों की शिक्षा लूं, कथाकार बनूं. बड़ा प्रवचनकार बनूं. समाज को कुछ सिखा सकूं. दूसरों के बारे में आपस के बारे में, कथा वाचक बनना मेरा लक्ष्य है.''

'मां की आती है याद, लेकिन...'

मां को याद करते हुए जनकपुरी थोड़ा भावुक हो गए, वो कहते हैं:

कई चीजों को लेकर कभी-कभी मां की कमी महसूस हो जाती है. पर साधु-संत ही हमें सारी सुविधाएं देते हैं, ध्यान रखते हैं. इसलिए कभी घरवालों की कमी महसूस होने नहीं दी. और 2-4 सालों में कभी इच्छा होती है, तो जब राजस्थान की ओर जाते हैं, तो परिवार से मिल लेते हैं. ज्यादा भी नहीं, 2-4 मिनट बात कर लेते हैं उनसे. वैसे परिवार के लोगों से ज्यादा परिचय नहीं है हमारा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली के हैं फैन

जनकपुरी के साथी नागा बताते हैं कि उन लोगों को क्रिकेट बहुत पसंद है. अपने दोस्तों के साथ बात करते हुए जनकपुरी ने कहा, ''अगर अभी क्रिकेट मैच हो जाए, तो एक महात्मा है, वो रोटी खाना छोड़ देंगे. कई महात्मा क्रिकेट के शौकीन होते हैं.''

जनकपुरी ऐसे तो क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन वो विराट कोहली के बड़े फैन हैं.

ये भी पढ़ें- कुंभ में बिछड़े लोग परिवार तक कैसे पहुंचते हैं? पूरा सिस्टम जानिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×