ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड:मुस्लिम युवक पर अपहरण का था आरोप,वीडियो में लड़की बोली-मत करो राजनीति

Love Marriage कर चुके प्रेमी पर अपहरण के आरोपों का खंडन करते हुए युवती ने जारी किया वीडियो

Updated
भारत
6 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर टाउन की रहने वाली कोमल सलूजा और तौफीक अली का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कोमल खुद के सही सलामत होने के साथ अपने जिंदा होने की जानकारी देते हुए कहती हैं कि वह अपने पति तौफीक अली के साथ सुखी है.

उनका किडनैप उनके प्रेमी तौफीक अली ने नहीं किया, बल्कि तौफीक अली ने उनसे शादी कर ली. वह आगाह करते हुए कहती हैं कि उनके साथ राजनीति मत कीजिए. इस मामले में एसडीओ चक्रधरपुर का कहना है कि कोमल संबंधित मसले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ. लेकिन जमशेदपुर पुलिस का कहना है कि तौफीक के खिलाफ F.I.R. दर्ज हुई है.

क्या है पूरा मामला?

0

15 सितंबर को सिख समुदाय और गिरिराज सेना के कार्यकर्ताओं ने चक्रधरपुर एसडीओ से मुलाकात कर बताया कि कोमल सलूजा बीते सात सितंबर को जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में अपनी बड़ी बहन के घर गयी थीं. इसी दौरान चक्रधरपुर के बंगलाटांड निवासी तौफीक अली ने कोमल सलूजा का अपहरण कर लिया. उन्होंने युवती के साथ किसी अप्रिय घटना होने की आशंका भी जताई.

अपहरण की खबर फैलते ही कोमल सलूजा ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि "मैं कोमल सलूजा और मेरे पति तौफीक अली, हम लोगों ने 8 सितंबर को कोर्ट मैरिज कर ली, जबकि चक्रधरपुर में अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरा किडनैप किया गया है, मेरी शादी करके मेरा मर्डर कर दिया गया. जबकि ऐसा कुछ नहीं है, हम बिल्कुल सही सलामत हैं, आप के सामने जिदा खड़े हैं."

चक्रधरपुर थाना इंचार्ज और पश्चिम सिंहभूम के एसपी से रिक्वेस्ट है कि मेरे पति, मेरे सास-ससुर और मैरिज सर्टिफिकेट में मौजूद मेरे तीन विटनेस की मदद कीजिए. इन सभी को कुछ नहीं होना चाहिए, अगर इनमें से किसी के साथ कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार चक्रधरपुर थाना इंचार्ज और पश्चिम सिंहभूम के एस.पी. होंगे. आप से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि हमारा सपोर्ट कीजिए, हम बहुत खुश हैं. मुझे पता है मेरे मम्मी-पापा ये सब नहीं कर रहे हैं कुछ लोग हैं जो अफवाह फैला रहे हैं, हमारे साथ कोई राजनीति मत खेलिए.
कोमल सलूजा
Love Marriage कर चुके प्रेमी पर अपहरण के आरोपों का खंडन करते हुए युवती ने जारी किया वीडियो
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल जब क्विंट ने कोमल सलूजा से पूछा कि आपको अपनी शादी का वीडियो क्यों वायरल करना पड़ा?

तो इस प्रश्न के जवाब में कोमल सलूजा ने कहा कि

हमने जमशेदपुर से निकलकर शादी की, उसके बाद हम वापस चक्रधरपुर अपने मम्मी पापा से मिलने जा रहे थे, तभी हमारे Whatspp पर एक वीडियो आया, जिसमें मेरे पति पर मेरे किडनैप का अरोप लगाया जा रहा था और मेरे मर्डर की आशंका जताई जा रही थी. उस वीडियो में हमारे सिख समाज के अलावा मेरे चाचा और हिंदूवादी संगठन के कमल देव गिरि भी मौजूद थे. इस वीडियो को देखकर हम डर गए कि मेरी किडनैपिंग का आरोप मेरे पति पर कोई कैसे लगा सकता है. मेरे पापा बहुत अच्छे हैं, उनको दुनियादारी से कोई मतलब नहीं है, ऐसे में कैसे किडनैपिंग का आरोप लग गया. उसके बाद हम चक्रधरपुर नहीं गए. मैं उनको सारी हकीकत बताने के लिए लगातार कॉल करने की कोशिश करने लगी. सिर्फ एक बार उन्होंने कॉल पिक की लेकिन मेरे कहने पर कि "पापा मैं बोल रही हूं," पापा की साइड से कोई आवाज नहीं आई और कुछ देर बाद कॉल कट हो गई. फिर मैंने उनको मैसेज करते हुए जानकारी दी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोमल आगे कहती हैं कि हम तीन बहन हैं, हमारा कोई भाई नहीं है. दो बहनों की शादी हो गई है. मम्मी पापा बुजुर्ग हैं वह मेरे साथ ही रहेंगे, तौसीफ में मैंने देखा कि वह मेरे माता-पिता का ख्याल रखेंगे, इसलिए मैंने लव-मैरिज किया, इसलिए हमने अपने साथ मम्मी पापा का भी भविष्य देखकर ये कदम उठाया, लेकिन कोई यह समझने को तैयार ही नहीं है.

हमने जो किया वह लोगों की नजर में गलत है, लेकिन हम गलत नहीं हैं, कानून भी इसकी इजाजत नहीं देता. अब मम्मी-पापा को लेकर फिक्रमंद हूं, लेकिन उनसे मिलने जा नहीं सकती, क्योंकि किडनैपिंग के आरोप के बाद तौसीफ को भी खतरा है.

कोमल बजरंगदल कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि कमलदेव गिरी भइया के मुहल्ले की रहने वाली हूं. मुहल्ले की लड़की चली गई, जिसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. इसलिए शायद बजरंगदल का ये काम है जिन्होंने मम्मी-पापा पर प्रेशर डाला होगा. तब मामला आगे बढ़ा वरना मम्मी-पापा इतना आगे नहीं जाते. तौफीक के परिवार को लेकर भी मैं फिक्रमंद हूं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं चाहती हूं कि सब ठीक हो जाए और सब लोग मिलजुल कर रहने लगें. हम भी खुलकर जी सकें. आज 15 दिनों से छिप छिप कर रह रहे हैं, ऐसे में दम घुटता है. ये कब तक चलेगा समझ में नहीं आ रहा है. मैं चाहती हूं कि मम्मी पापा हम दोनों को स्वीकार कर लें और उनका आशीर्वाद हम दोनों को मिले. ये संभव है बस तौफीक पर से किडनैपिंग का आरोप हट जाए, हम पापा को मना लेंगे, ये हो सकता है, बस हम लोगों के साथ पॉलिटिक्स न हो.
कोमल सलूजा

गिरिराज सेना अध्यक्ष कमलदेव गिरी ने बताया कि कोमल के परिवार के लोगों ने मुझ से संपर्क कर बताया कि कोमल जमशेदपुर मानगो अपने बहन के घर जाने के लिए निकली, जहां से वह गायब हो गई. उन लोगों ने तौफीक अली का नाम बताते हुए कहा कि उसने कोमल का अपहरण कर लिया है. तब हम परिवार के साथ एसडीओ के पास गए और कोमल की बरामदगी की बात रखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये मामला दुखद है कि कानून लड़के लड़की को बालिग होने के बाद अपनी मर्जी से शादी करने की इजाजत देता है, जबकि सच ये है कि किसी के भी मां या पिता नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे बालिग होने के बाद भागकर शादी करें. यानी ये कानून मां-बाप के हित में नहीं है. लव-मैरिज विवाह अधिकांश संख्या में सफल भी नहीं हैं, लेकिन क्या किया जा सकता है जब कानून ही ऐसा है. विवाह तो परिवार की मर्जी से होने चाहिए. जिसमें तमाम रिश्तेदार नातेदार शामिल हो सकें.
कमलदेव गिरी, गिरिराज सेना अध्यक्ष

कुछ गलत नहीं हुआ है: SDO

चक्रधरपुर एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने बताया कि इस मामले में कोमल के पैरेंट्स ने अपरोच किया कि उसका किडनैप किसी ने कर लिया, उसका मर्डर हो सकता है, हमने छानबीन की और पाया कि कोमल ने किसी से शादी कर ली है, इसलिए हमने कोई केस नहीं दर्ज किया.

चक्रधरपुर एसडीओ अभिजीत सिन्हा से जब मामले में गिरिराज सेना के इनवॉल्वमेंट पर सवाल किया गया तो वह कहने लगे कि वह जेंडर-रिलीजन एंगल देना चाहते थे. लेकिन लड़की का वीडियो यही बताता है कि कुछ गलत नहीं हुआ. साथ ही हमारा रिकॉर्ड भी यही बताता है कि कुछ गलत नहीं हुआ है.

लेकिन, कोमल सलूजा के पति तौफीक अली का कहना है कि हम अपने परिवार और किडनैपिंग के आरोपों को लेकर डरे हुए हैं. लगातार पुलिस घर आ रही थी जिस वजह से पापा को घर छोड़ना पड़ा, जबकि मां और बहन को भी दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तौफीक के पिता गुलजार अली का कहना है कि मेरा बेटा उड़ीसा में कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में शिक्षक है. जिस वजह से वह बाहर ही रहता है. उसने जो ये सब किया उसका जरा भी इल्म हम लोगों को नहीं था. हमें वार्ड पार्षद से मामले की जानकारी मिली.

पुलिस घर आकर कहती थी कि बेटे को हाजिर करो वरना लेडीज पुलिस की मदद से सभी को थाना ले जाएंगे. इस वजह से हम सभी डर गए और घर छोड़ने पर मजबूर हो गए.

चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने क्विंट से बताया कि लड़की बालिग थी, जिसका मैरिज सर्टिफिकेट हम लोगों को मिला है, लेकिन मामला मानगो थाना, जमशेदपुर का है इसलिए जमशेदपुर के मानगो थाना संपर्क कीजिए. रही बात तौफीक के घरवालों की तो पुलिस ने उनको बिल्कुल भी परेशान नहीं किया है.

मानगो थाना प्रभारी विनय राणा का कहना है कि तौफीक के विरुद्ध एक हफ्ता पहले कोमल के पैरेंट्स की लिखित तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें धारा 365 के तहत केस दर्ज हुआ है. लेकिन लड़की का एक वीडियो और मैरिज सर्टिफिकेट भी मिला है, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

कोमल सलूजा के पिता प्रकाश सलूजा से क्विंट ने संपर्क करते हुए उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×