ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympic: लवलीना की वापसी से पहले उनके गांव जाने वाली सड़क की होगी मरम्मत

लवलीना भारत के लिए कांस्य पदक पक्का कर चुकी हैं. उनका अगला मुकाबला सेमीफाइनल है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम (Assam) से आने वाली मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन भारत के लिए ओलंपिक (Tokyo Olympic) में मेडल पक्का कर चुकी हैं. उन्होंने शुक्रवार को चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन को हराकर मुक्केबाजी(boxing) में महिलाओं के वेल्टरवेट वर्ग में कांस्य पदक(bronze medal) पक्का कर लिया है. अब वे सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.

लेकिन असम में बोर्गोहेन के घर तक जाने वाली सड़क बारिश के चलते पूरी तरह कीचड़ में बदल चुकी है.

अब असम सरकार, राज्य के पहले ओलंपिक पदक विजेता, उनके परिवार और बारोमुखिया गांव के निवासियों को खुश करने के प्रयास में, गोलाघाट जिले के सरूपथर में लवलीना के घर तक जाने वाली 'कच्ची' सड़क(Road) की मरम्मत करने में जुटी हुई है. उनके लौटने से पहले लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में इलाके के विधायक बिस्वजीत फुकन के हवाले से बताया गया है, "मैंने इसके बारे में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की और सड़क को मोटर योग्य बनाने का फैसला किया गया. अब हम यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि लवलीना के लौटने से पहले इसकी मरम्मत की जाए, मानसून का मौसम खत्म होने के बाद इसे पक्का किया जाएगा."

0

लवलीना का घर निकटतम शहर बरपाथर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जहां सड़क के कुछ हिस्से में गड्ढे हैं, वहीं करीब 2 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह से कीचड़ से भरा है. बॉक्सर के घर की ओर जाने वाले आखिरी हिस्से के करीब 600 मीटर की मरम्मत अब कामगारों द्वारा की जा रही है.

सरूपथर विधानसभा क्षेत्र में बारोमुखिया गांव पडता है, यह असम में सबसे बड़ा गांव है और इसमें कुछ सबसे खराब सड़के भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 अगस्त को लवलीना के सेमीफाइनल मैच के बारे में बोलते हुए, बोर्गोहेन ने कहा कि मुक्केबाज बहुत आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और उम्मीद है कि वह इसे जीतकर फाइनल में प्रवेश करेंगे और स्वर्ण पदक जीतेंगे.

लवलीना के पिता और उसकी मां ममोनी दोनों अपनी बेटी का कोई भी मैच टेलीविजन पर लाइव नहीं देख रहे हैं, हालांकि उनके घर में टीवी है, लेकिन वे मैच के खत्म होने का इंतजार करते हैं ताकि उसके नतीजे की खबर मिल सके.

पढ़ें ये भी: Tokyo Olympics 2020: बैडमिंटन, मेंस हॉकी में भारत का मुकाबला आज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें