ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pitbull पिंजरे में किस हाल में? घर से दूर जाने को मजबूर ब्राउनी चुपचाप रहता है

Pitbull Attack lucknow : 24 घंटे हो गए पिटबुल ब्राउनी पशु कल्याण विभाग के पिंजरे में है

Published
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब वो तनहा है. सदमे में. अपने घर से दूर. पिंजरे में कैद. 24 घंटे हो गए पिटबुल ब्राउनी पशु कल्याण विभाग के पिंजरे में है. अब वो किस हाल में है, ये हमने जानने की कोशिश की.

पिटबुल ब्रीड के डॉग ब्राउनी ने लखनऊ में अपने ओनर, एक जिम ट्रेनर की मां 80 साल की महिला को मार डाला था. उसके बाद पशु कल्याण विभाग ने ब्राउनी को अपने कब्जे में ले लिया. भावुक जिम ट्रेनर को खुद अपने हाथों स उसे पशु कल्याण विभाग की गाड़ी में ब्राउनी को बिठाना पड़ा. इस दौरान मालिक और डॉग के बिछड़ने का भावुक पल देखने को मिला.

0

ब्राउनी भौंक नहीं रहा, चुपचाप बैठा रहता है

पशु कल्याण विभाग के पिंजरे में बंद ब्राउनी चुपचाप बैठा है. वो बाकी डॉग की तरह भौंक नहीं रहा है. कौन जाने इस बेजुबान के मन में क्या चल रहा है. पशु कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले तो वो कुछ खा भी नहीं रहा था लेकिन जब उसे चिकन परोसा गया तो उसने खाना खाया. विभाग ने यह भी बताया है कि ब्राउनी के अंदर पहले जो आक्रामकता बताई जा रही थी, वो देखने को नहीं मिल रही है. इसको अब यहां 14 दिनों तक यहां रखा जाएगा. अब आगे ब्राउनी का क्या होगा, ये पशु कल्याण विभाग ही तय करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×