ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ : कैंडल मार्च कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी

वीडियो इनपुट: पीयूष राय

उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में बेसिक शिक्षा में रिक्त पदों को भरे जानें की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान पुलिस द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Candidates) पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी 1090 चौराहा से मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे थे जब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

दरअसल अभ्यर्थी पिछले 5 महीनों से अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यार्थियों का कहना है कि जब तक सरकार बेसिक शिक्षा में रिक्त पदों को नहीं भर देती है तब हम सरकार के खिलाफ ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं, अभ्यार्थियों ने इस प्रकिया में धांधली का आरोप भी लगाया है. इस लाठीचार्ज में कई अभ्यार्थियों ने रेलिंग से कूदकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही कई अभ्यार्थियों के घायल होने की खबर भी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×