ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

मध्य प्रदेश: 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में CM पर सस्पेंस हुआ खत्म, कांग्रेस ने कमलनाथ को सौंपी कमान

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. कांग्रेस विधायक दल ने कमलनाथ को अपना मुख्यमंत्री चुना है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि, कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से सिर्फ दो सीट दूर रह गई है. लेकिन सरकार बनाने में कांग्रेस के सामने कोई मुश्किल आड़े नहीं आएगी, क्योंकि कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित चार विधायकों ने कांग्रेस में वापसी के संकेत दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

1:34 PM , 14 Dec

राज्यपाल ने कमलनाथ को किया सरकार बनाने के लिए आमंत्रित

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ को संविधान के अनुच्छेद 164 के अंतर्गत मुख्यमंत्री नियुक्त कर मंत्रिमंडल के गठन के लिये आमंत्रित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:39 AM , 14 Dec

मध्य प्रदेश: 17 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ लेंगे कमलनाथ

6:39 AM , 14 Dec

आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे कमलनाथ

मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मध्य प्रदेश की राज्यपाल से सुबह साढ़े दस बजे मुलाकात करेंगे.

मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान होने के बाद कमलनाथ ने कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम अपने वायदे पूरे करेंगे, नई शुरुआत हो चुकी है.’

11:49 PM , 13 Dec

सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ ने कहा...

  • CM चुना जाना मेरे लिए मील का पत्‍थर
  • आने वाला वक्‍त चुनौतियों से भरा है
  • समर्थन के लिए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का शुक्रिया
  • हम सब मिलकर 'वचन पत्र' के वादे पूरा करेंगे
  • मुझे पद की कोई भूख नहीं, मेरी कोई मांग नहीं थी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 12 Dec 2018, 12:28 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×