मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. कांग्रेस विधायक दल ने कमलनाथ को अपना मुख्यमंत्री चुना है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि, कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से सिर्फ दो सीट दूर रह गई है. लेकिन सरकार बनाने में कांग्रेस के सामने कोई मुश्किल आड़े नहीं आएगी, क्योंकि कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित चार विधायकों ने कांग्रेस में वापसी के संकेत दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
राज्यपाल ने कमलनाथ को किया सरकार बनाने के लिए आमंत्रित
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ को संविधान के अनुच्छेद 164 के अंतर्गत मुख्यमंत्री नियुक्त कर मंत्रिमंडल के गठन के लिये आमंत्रित किया है.
आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे कमलनाथ
मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मध्य प्रदेश की राज्यपाल से सुबह साढ़े दस बजे मुलाकात करेंगे.
मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान होने के बाद कमलनाथ ने कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम अपने वायदे पूरे करेंगे, नई शुरुआत हो चुकी है.’
सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ ने कहा...
- CM चुना जाना मेरे लिए मील का पत्थर
- आने वाला वक्त चुनौतियों से भरा है
- समर्थन के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रिया
- हम सब मिलकर 'वचन पत्र' के वादे पूरा करेंगे
- मुझे पद की कोई भूख नहीं, मेरी कोई मांग नहीं थी