ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive। उमा बोलीं नतीजों से पहले सीटों का अनुमान लगाना ‘घमंड’

उमा भारती बोलीं- विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाई कांग्रेस, जनता नाराज है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश की फायरब्रांड नेता उमा भारती जब सीधा सीधा बोलती हैं तब भी संकेतों में बहुत कुछ कह जाती हैं. उमा भारत ने क्विंट हिंदी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि चुनाव से पहले सीटों का अनुमान लगाना घमंड का प्रतीक है.

अब बैकग्राउंड बता देते हैं कि उमा भारती का ये बयान क्यों अहम है. असल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नारा दिया है कि अबकी बार मध्यप्रदेश में 200 पार. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इसके आसपास ही सीटों का दावा किया है.

हालांकि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का दावा है कि राज्य में लगातार चौथी बार शिवराज सरकार बनेगी. वो छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध जाम सांवली के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी जहां से उन्होंने 2003 में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की थी.

क्विंट हिंदी से बातचीत में उमा भारती ने बेफिक्र अंदाज में इंटरव्यू दिया शिवराज सरकार की तारीफ भी की लेकिन इस दौरान उन्हें 15 साल पुरानी कहानी फिर याद आ गई.

मध्य प्रदेश में क्या एक बार फिर बीजेपी की सरकार आएगी? सर्वे बता रहे हैं कि बीजेपी की वापसी होगी.

जब सर्वे नहीं आए थे, हम तब भी मानते थे कि हमारी सरकार बनेगी. उसका कारण ये है कि कांग्रेस विपक्ष की सही भूमिका नहीं निभा सकी. विपक्ष की भूमिका सिर्फ आलोचना करना नहीं होता. विपक्ष की भूमिका सरकार का विकल्प पेश करना भी होता है. जब आप विकल्प बनते हैं तब जनता आपको चुनती है. अब तो लोग इनकी विपक्ष की भूमिका से भी थक चुके हैं. अब जो एंटी इनकंबेंसी आएगी, वो बीजेपी नहीं कांग्रेस के खिलाफ आएगी. विपक्ष की भी एंटी इनकंबेंसी होती है कि अब बहुत दिन हो गए आपको विपक्ष में देखते हुए, अब तुम जाओ आराम करो. पंद्रह साल पहले वो सत्तापक्ष के काम के नहीं थे, और अब 15 साल में साबित हो गया कि वो विपक्ष के काम के भी नहीं, यानी वो किसी काम के नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव सीएम शिवराज सिंह को टक्कर दे पाएंगे?

मैं इन सब बातों में बिल्कुल नहीं बोलूंगी. जो मौजूदा मुख्यमंत्री होता है वो हारता ही नहीं है. इसलिए मैं इन बातों में नहीं पड़ूंगी. शिवराज मौजूदा मुख्यमंत्री हैं, वो नहीं हारेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को कितनी सीटों का अनुमान है?

मैं इसे लेकर कभी नहीं बोलती. 2003 में हमें जो बहुमत मिला था, वो पूरे हिंदुस्तान में केवल तीन बार मिला है. एक बार राजीव गांधी को इंदिरा गांधी के बलिदान के बाद मिला था. दूसरा प्रफुल्ल महंता को मिला था और तीसरा मुझे मध्य प्रदेश में मिला था. लेकिन मैं तब भी ये नहीं बोलती थी कि हमें इतनी सीटें मिलेंगी. ये कहना घमंड है कि हमें इतनी सीटें मिलेंगी. हम भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं कि हमारी ज्यादा से ज्यादा सीटें आएं. हमने तो सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, तो हम तो ये चाहते हैं कि हम सभी 230 सीटें जीतना चाहते हैं. हमने तो उम्मीदवार जीतने के लिए ही खड़े किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या जाम सांवली के हनुमान को भूल गए हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान?

हनुमान जी तो सब जगह हैं. उनको सीमा में बांधना ठीक नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×