ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के नीमच में आदिवासी युवक को पिकअप ट्रक से बांधकर घसीटा, हुई मौत

पुलिस ने इस मामले में कुल 8 लोगों की पहचान की है, दो मुख्य आरोपी हुए गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक आदिवासी युवक को एक छोटे पिकअप ट्रक से बांधकर घसीटा गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाली इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बताया गया कि कुछ बाहुबलियों ने ऐसा किया है. घटना नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमच सिंगोली मार्ग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों मुख्य आरोपी हुए गिरफ्तार

बताया गया है कि आरोपियों ने पहले तो युवक को बाइक से टक्कर मारी और बाद में उसे पिकअप ट्रक से बांधकर काफी देर तक घसीटा गया और मारपीट भी की गई. इस घटना के बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वीडियो सामने आने के बाद नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि,

घटना में 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, इन सभी की पहचान भी हो चुकी है. इनमें से मुख्य आरोपी चित्र मल गुर्जर और महेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पिकअप के चालक और सहायक को भी हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

दरअसल जिन बाहुबलियों ने कन्हैया लाल को मौत के घाट उतारने का काम किया, उन्हें शक था कि उसने चोरी की है. चोरी के शक में पहले तो उसकी पिटाई हुई और फिर अपनी दबंगई दिखाने के लिए उसके पैर पिकअप ट्रक पर बांध दिए गए. पक्की सड़क पर कन्हैया लाल को काफी देर तक घसीटा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलनाथ बोले- अराजकता का माहौल

इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट किया और शिवराज सिंह सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा,

"ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है…? अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है ? मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी ? सतना, इंदौर, देवास और अब नीमच में अमानवीयता की घटनाएं…? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल , लोग बेखौफ होकर कानून हाथ में ले रहे हैं, कानून का कोई डर नहीं, सरकार नाम की चीज कहीं भी नजर नहीं आ रही है…?"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×