ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: मोदी, योगी, शाह पर टिप्पणी करने के बाद UP के कव्वाल पर केस दर्ज, मांगी माफी

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'राष्ट्रवादी सरकार' इस तरह की अभिव्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रीवा के मनगवा में आयोजित उर्स मेले में एक कव्वाली गायक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. इस मामले पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार 31 मार्च को कहा, 'राष्ट्रवादी सरकार' इस तरह की अभिव्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रीवा में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं कव्वाल से अनुरोध करता हूं कि वह कुछ भी गा सकता है लेकिन उसे देश के खिलाफ कुछ भी गाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. चाहे वह लेखक, गायक, शायर या कव्वाल हो, उन्हें अपने दिल से देश विरोधी विचारों को दूर करना चाहिए. यह राष्ट्रवाद का समय है और हमारे पास एक राष्ट्रवादी सरकार है इसलिए ये चीजें अब काम नहीं करेंगी.
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री, एमपी
कव्वाली गायक का नाम शरीफ परवाज है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने सोमवार, 28 मार्च को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक उर्स मेले के कार्यक्रम में कथित तौर पर प्रधान मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी की थी.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने गायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (दंगा करने के इरादे से उकसाना), धारा 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) और धारा 298 के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

उन्होंने आगे कहा कि हमने उसे पकड़ने के लिए दो टीमें भी कानपुर भेजी हैं और कानपुर पुलिस भी उनके साथ सहयोग कर रही है.

कव्वाल की स्पीच में क्या था?

रीवा में कार्यक्रम के एक वीडियो में परवाज यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान क्या हुआ? मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं और अमित शाह कहते हैं कि हम हैं मगर है कौन? अगर गरीब नवाज चाह लें तो पता ही नहीं चलेगा कि हिंदुस्तान कहां पर बसा था और कहां पर था. ये वलियों का वो मकाम है कि अगर वो नजर फेर लेते हैं तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जरा इतिहास पढ़ लो तो पता चल जाएगा.

परवाज ने मांगी माफी

परवाज ने घटना के बाद माफी मांगते हुए कहा कि मैं केवल गरीब नवाज की बात कर रहा था, जो गलत काम करने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करता है. मेरे शब्दों को गलत समझा गया और मेरा इरादा ये नहीं था. अगर मेरे किसी भी शब्द या कार्य से हमारे हिंदू भाइयों सहित किसी की भी भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं तहे दिल से माफी मांगना चाहता हूं, मैं भी एक हिंदुस्तानी हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×