मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में 2 जुलाई को कथित तौर पर एक आदिवासी महिला को तीन लोगों ने आग के हवाले कर दिया था. इस दौरान उसका शरीर लगभग 80 फीसदी जल गया था. शुक्रवार, 8 जुलाई को महिला की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने द क्विंट से बात करते हुए कहा कि कथित तौर पर आरोपी ने जिले में भूमि विवाद को लेकर 38 वर्षीय महिला पर हमला किया गया था.
इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो कथित रूप से आरोपी द्वारा शूट किया गया था.
वीडियो में गंभीर रूप से जली महिला को धुंए में रोते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शूट करने वाले को यह कहते हुए सुना जा सकता है...“हम वीडियो बनाएंगे, उसने खुद को आग लगा ली है.”
महिला के पति ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि
शनिवार दोपहर करीब दो बजे जब वह धनोरिया गांव स्थित अपने खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी जली हुई अवस्था में पड़ी है.
पुलिस ने कहा कि जब पति ने महिला से घटना के बारे में पूछा तो पीड़िता ने आग लगाने वालों का नाम श्याम, हनुमत और प्रताप बताया.
उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. इनकी पहचान हनुमत, प्रताप और श्याम किरार के रूप में हुई है.गुना पुलिस
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने जबरन उसकी जमीन हड़प ली थी, जिसे स्थानीय प्रशासन ने इस साल मई में मुक्त कर उसे सौंप दिया था. इसी बात से आरोपी खुश नहीं थे. यही वजह कि आरोपियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)