महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक प्राइवेट बस 1 जुलाई को हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 26 लोगों की मौत की खबर है. बस में 32 लोग सवार थे. बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक सुनील कड़ासणे ने इन मौतों की पुष्टि की है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार घटना 1 जुलाई रात करीब दो बजे की है.
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस नंबर 29 BE 1819 नागपुर से समृद्धि हाईवे होते हुए पुणे की ओर आ रही थी. इसी दौरान बुलढाणा में सिंदखेड़ राजा के पास बस का टायर फट गया और वो ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई.
इसके बाद वो एक खंभे से टकरा गई. इस टक्कर में बस का डीजल टैंक फट गया, जिसके बाद चिंगारी की वजह से बस में आग लग गई. आग से ज्यादातर लोग झुलस कर मर गए.
कडासणे ने बताया कि हादसे में बचे कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे. पुलिस ने यह भी कहा कि घायल यात्रियों का इलाज बुलढाणा के अस्पताल में किया जा रहा है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ घंटे पहले विदर्भ ट्रैवल्स की बस कारंजा में भोजन के लिए रुकी थी. उसके बाद कारंजा के पास इंटरचेंज से समृद्धि हाईवे पुणे की ओर जा रही थी. इसके बाद बुलढाणा के पास बस हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई. यात्रा हादसे में मरने वाले यात्रियों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है और प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस को हादसे में बचे यात्रियों से घटना की जानकारी मिली. एक यात्री ने कहा...
''मैं छत्रपति संभाजीनगर उतरने वाला था. मैंने उतरने की तैयारी शुरू कर दी थी, क्योंकि मेरा स्टॉपेज एक घंटे बाद था. तभी बस पलट गई और मैं और मेरा दोस्त नीचे गिर गए. इसी बीच हमने देखा कि हमारे सामने वाला यात्री शीशा तोड़ कर जा रहा है तो हम उसके पीछे हो लिये. हम बस से कूदकर बाहर निकलने में कामयाब रहे. बस पलटते ही उसमें आग लग गई. आग धीरे-धीरे बढ़ती गई. हमने यात्रियों की चीखें सुनीं, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते थे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)