ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maharashtra Bus fire: टायर फटा, पलटने के बाद बस में लगी आग, कैसे हुआ हादसा?

Maharashtra Bus fire: सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे के बाद 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

Published
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा में भीषण बस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, एक एसी बस नागपुर से पुणे जा रही थी जो समृद्धि महामार्ग पर हादसे की शिकार हो गई. इसमें 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे हुआ हादसा?

बुलढाणा एसपी सुनील कडासने ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया:

  • हादसा बीती रात करीब 1:35 बजे हुआ.

  • बस नागपुर से पुणे जा रही थी, तभी समृद्धि महामार्ग पर टायर फटने के बाद ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया.

  • जिसके बाद बस एक पोल से टकराने के बाद ब्रिज से टकराकर पलट गई.

  • हादसा इतना भीषण था कि बस का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई.

  • देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया.

जिला कलेक्टर डॉ. एचपी तुम्मोड ने कहा कि, "शवों की पहचान की जा रही है. डीएनए से पहचान के बाद हम शव परिजनों को सौंपेंगे."

समाचार एजेंसी से बातचीत में बस के मालिक वीरेंद्र डारना ने बताया कि, "यह हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी. यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं. बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है. चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली."

Maharashtra Bus fire: सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे के बाद 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

हादसे के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन

(फोटो: क्विंट)

वहीं ट्रैवल एजेंट विनायक नागपुरे ने बताया कि, "मेरी वर्धा में पराग ट्रेवल नाम से एजेंसी है. कल (शुक्रवार) मेरे यहां से वर्धा से बस गई थी जिसमें करीब 14 यात्री बैठे थे. मुझे रात में कॉल आई जिसके बाद मुझे इस दर्घटना का पता चला और मैं वर्धा पुलिस स्टेशन आया. मेरा 6-7 यात्रियों के परिवारजन से संपर्क हुआ है."

Maharashtra Bus fire: सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे के बाद 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

समृद्धि महामार्ग पर लगी भीषण आग

(फोटो: क्विंट)

5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा हादसे पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम ने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं.

हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने बुलढाणा के कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली. सीएम ने अधिकारियों को दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि, "राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी. हम जिले के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी संपर्क में हैं और हर तरह की मदद तुरंत मुहैया कराई जा रही है."

PM ने किया 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि, "महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं. प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×