ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण आज, इन हस्तियों को भेजा गया न्योता

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम भी है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कुछ ही घंटों में शपथ लेने वाले हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया की तमाम हस्तियों के शामिल होने की चर्चा है. उद्धव के शपथ ग्रहण के लिए मुंबई का शिवाजी पार्क भी तैयार है. पूरे शहर में उद्धव के पोस्टर पटे पड़े हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की सबसे ज्यादा चर्चा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हस्तियां शपथ ग्रहण समारोह में हो सकती हैं शामिल

सोनिया गांधी

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले गेस्ट लिस्ट में सोनिया गांधी का नाम भी है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सोनिया जाएंगी या नहीं. बुधवार को आदित्य ठाकरे खुद सोनिया गांधी को न्योता देने दिल्ली आए थे.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की चर्चा है, उनको भी आदित्य ने न्योता दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथग्रहण समारोह के लिए न्योता मिला है, लेकिन वो शामिल होंगे कि नहीं इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

इन नेताओं के भी शामिल होने की चर्चा

  • अरविंद केजरीवाल
  • अखिलेश यादव
  • एमके स्टालिन
  • ममता बनर्जी

फिल्मी हस्तियां भी होंगी शामिल

राजनीतिक हस्तियों के अलावा कई फिल्म स्टार्स के शामिल होने की भी चर्चा है. अमिताभ बच्चन, आमिर खान और आशा भोसले के भी इस समारोह में शामिल होने की खबर है.

मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस और एनसीपी के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल शिवसेना की तरफ से कैबिनेट में दो लोगों को जगह मिली है. वहीं एनसीपी से दो और कांग्रेस से एक नेता को शपथ दिलाई जाएगी. उद्धव ठाकरे सीएम की कुर्सी संभालने वाले ठाकरे परिवार के पहले शख्स होंगे.

ये भी पढ़ें- शिवसेना के लिए क्यों खास है शिवाजी पार्क, जहां उद्धव लेंगे शपथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×