ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: अमरावती में 1 हफ्ते का लॉकडाउन, CM उद्धव ने दी चेतावनी

पुणे जिले में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 फीसदी पहुंच गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ने के बाद पुणे में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा रात में मूवमेंट पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे. अब ऐसी ही खबर महाराष्ट्र के अमरावती जिले से आई है. बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अमरावती में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.

सीएम उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर लोग COVID गाइडलाइन का सख्ती से पालन नहीं करेंगे तो पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कड़े कदमों पर फैसला कुछ दिन बाद

सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि अगले आठ-दस दिन हालात का जायजा लेने के बाद सख्त कदम उठाने पर फैसला किया जाएगा.

राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में कुछ दिनों के लिए धार्मिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम, राजनीतिक रैलियां और प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने निजी कंपनियों से 'वर्क फ्रॉम होम' पर जोर देने को कहा है.

अमरावती में सख्त लॉकडाउन

कैबिनेट मंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि अमरावती में लॉकडाउन 22 फरवरी की शाम से शुरू होगा. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी और सात दिन तक सख्त लॉकडाउन रहेगा.

यशोमति ठाकुर ने कहा, “अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो लॉकडाउन बढ़ा दिया जाएगा.” ठाकुर ने बताया कि महाराष्ट्र में COVID-19 मामले बढ़ने के मद्देनजर सभी गैर-जरूरी गतिविधियों को रोकने का फैसला लिया गया है.  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे में नाइट कर्फ्यू

पुणे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. 28 फरवरी तक स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

पुणे जिले में रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही आवाजाही की अनुमति होगी. नई गाइडलाइन 22 फरवरी से लागू हो जाएंगी. 

पुणे जिले में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 फीसदी पहुंच गया है. जबकि 15 दिन पहले तक ये 4.5 फीसदी था. पिछले एक हफ्ते से पुणे में रोज 750 से 800 मामले सामने आ रहे हैं. 20 फरवरी को पुणे में 849 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यवतमाल में भी प्रतिबंध

राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार ने NDTV को बताया, "कोरोना वायरस के मामले नागपुर, अकोला, अमरावती, यवतमाल, मुंबई और पुणे में बढ़ रहे हैं. हमने जिला प्रशासन से लॉकडाउन और प्रतिबंधों को लेकर फैसला करने को कहा है."

NDTV के मुताबिक, यवतमाल में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं. स्कूल और कॉलेजों को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है और पांच या उससे ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×