ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र सरकार को भी लगता है 80 तक पहुंच सकता है रुपया

अमेरिकी कंपनी से हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए 80 रुपये के भाव से टेंडर जारी 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी पर एनडीए सरकार की फजीहत और बढ़ गई है. केंद्र सरकार भले ही रुपये की कमजोरी को थामने के लिए जोर-शोर से कोशिश का दावा कर रही हो लेकिन महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को ही इस पर भरोसा नहीं हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि आने वाले दिनों में रुपया डॉ़लर के मुकाबले 80 पर पहुंच सकता है. यही वजह है कि इसने एक अमेरिकी कंपनी से होने वाले हेलीकॉप्टर सौदे के लिए एक डॉलर की कीमत 80 रुपये मान कर टेंडर जारी किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेलीकॉप्टर खरीद के लिए 80 रुपये के भाव पर जारी किया टेंडर

दरअसल महाराष्ट्र सरकार राज्य के वीआईपी की हवाई यात्रा के लिए अमेरिकी कंपनी सिर्कोस्की से एस76डी हेलीकॉप्टर खरीदना चाहती है. इसके लिए इसने इसी साल मई महीने में टेंडर जारी किया था. उस डॉलर के मुकाबले 70 रुपये की कीमत पर 127.11 करोड़ जारी किए गए थे. लेकिन अब सरकार ने 11 सितंबर 2018 को जारी किए पत्र में बताया है कि इस प्रस्ताव में सुधार करते हुए एक डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के भाव के हिसाब से 145.27 करोड़ खर्च के लिए मंजूरी दी गई है.

सरकार ने कहा,रुपये को थामने की पूरी कोशिश कर रहे हैं

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) डॉलर के मुकाबले रुपये को और अधिक गिरने से रोकने के लिए कदम उठाएंगे. आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट किया, रुपये में कल जो गिरावट आई है, वह मौलिक कमजोरी के कारण नहीं है, बल्कि यह बाजार में ऑपरेटरों द्वारा जरूरत से अधिक की गई प्रतिक्रिया को दिखाता है. सरकार और आरबीआई रुपये की और गिरावट को थामने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.

बुधवार को रुपया दिन के कारोबार में नए रिकार्ड स्तर तक गिर गया था, जो कि 72.91 रुपये प्रति डॉलर था. उसके बाद शाम 4.00 बजे इसमें थोड़ी मजबूती आई और रुपया 72.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. डॉलर के खिलाफ भारतीय रुपया अगस्त की शुरुआत से ही गिर रहा है और मंगलवार को यह रिकार्ड निचले स्तर 72.69 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें : भारत बंद पर राज ठाकरे ने शिवसेना को लताड़ा, कुत्ते से की तुलना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×