महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक (Nasik) में रविवार को रेल हादसा हुआ. एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (11061 LTT-Jaynagar Express) के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर लाहवित और देवलाली के बीच हुआ. जब 11061 LTT-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री घायल हैं.
वहीं मध्य रेलवे CPRO ने कहा कि नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच LTT-जयनगर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा दोपहर करीब 3:10 बजे हुआ. हादसे की जानकारी के बाद दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके लिए रवाना की गई है.
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
हादसे की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है.
कैंसिल ट्रेन
12109 (CSMT-MMR) JCO 03.04.2022
12110 (MMR-CSMT) JCO 04.04.2022
11401 (CSMT-ADB) JCO 03.04.2022
डायवर्ट ट्रेनें
22221 CSMT-BSR-JL-BSL
12261 CSMT-BSR-JL-BSL
12173 LTT-LNL-PUNE-DD-MMR
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)