ADVERTISEMENTREMOVE AD

हल्के लक्षण में भी सेलिब्रिटीज घेर रहे कोविड बेड:मंत्री,महाराष्ट्र

मंत्री शेख का कहना है कि ये बेड उन मरीजों को एडमिड करने के काम आ सकते हैं जो गंभीर किस्म के हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि- 'कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और क्रिकेटर्स को भले ही कोरोना से जुड़े गंभीर लक्षण नहीं हैं लेकिन वो अस्पतालों के बेड लिए हुए हैं.' मंत्री शेख का कहना है कि ये बेड उन मरीजों को एडमिड करने के काम आ सकते हैं जो गंभीर किस्म के हैं और जिनको प्राथमिकता पर अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेक्सटाइल मंत्री ने कहा-

कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और क्रिकेटर्स जिनको हल्के लक्षण हैं या फिर लक्षण नहीं हैं. उन्होंने खुद को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा रखा है और लंबे वक्त तक बेड बुक किया हुआ है.
असलम शेख, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार
0

असलम शेख का बयान कई सारे सेलेब्रिटीज और क्रिकेटर्स के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद आया है. कुछ दिन पहले ही क्रिकेट स्टार सचिन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. सचिन भी कुछ दिन कोरोना के इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे. इसके बाद उन्हें घर में आइसोलेट होने के लिए कहा गया था.

मुंबई पर कोरोना की बुरी मार

मुंबई पर कोरोना वायरस की बुरी मार पड़ रही है. पिछले कुछ दिनों से सिर्फ मुंबई शहर में ही कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा केस मिले थे. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी में अभी कुल एक्टिव केस 90,000 हैं. शहर के हेल्थ सिस्टम पर कोरोना का भयानक असर हुआ है. कई इलाकों से ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी की खबरें भी आई हैं .

राज्य में भी तेजी से बढ़ रहा कोरोना

रोजाना कोविड-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भी बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 5 दिन के अंदर ही डेली कोरोना केस करीब 45 हजार से बढ़कर 60 हजार हो गए हैं. वहीं सीएम उद्धव पहले ही पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाए जाने के संकेत दे चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×