Maharashtra Poll of Polls 2024: महाराष्ट्र में इस बार राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल गए, ऐसे में लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या होंगे ये तो 4 जून को पता चल ही जाएगा. फिलहाल कई एग्जिट पोल ने अपने अनुमान जारी किए हैं. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में 48 सीटों में से NDA को 30 और इंडिया गुट को 18 सीटें मिलने का अनुमान हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.
5 एग्जिट पोल के नतीजों में NDA काफी आगे
जन की बात
अनुमानित आंकड़े-
NDA: 34-41(36 सीटें)
INDIA: 16-9 (14 सीटें)
एनडीए की बीजेपी को 25-26 सीटें, एनसीपी (अजित पवार) को 2-4, शिव सेना (शिंदे गुट) 7-10 और राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया गुट की शिव सेना (उद्धव गुट) को 9-3, कांग्रेस को 3-2 और एनसीपी (शरद पवार) को 5-4 सीटें मिलने का अनुमान है.
सी-वोटर
NDA: 22-26
INDIA: 23-25
अनुमानित वोट शेयर-
NDA: 45%
INDIA: 44%
OTH: 11%
टुडेज चाणक्य
NDA: 33 (+/-5)
INDIA: 15 (+/-5)
OTH: 00
अनुमानित वोट शेयर-
NDA: 43%
INDIA: 41%
OTH: 16%
ETG
NDA: 26
INDIA: 22
OTH: 00
अनुमानित वोट शेयर-
BJP: 40%
शिव सेना (शिंदे गुट): 6%
NCP (अजित पवार): 2%
शिव सेना (उद्धव गुट): 21%
कांग्रेस: 15%
NCP (शरद पवार): 9%
OTH: 7%
एक्सिस माई इंडिया
NDA: 28-32
INDIA: 16-20
अनुमानित वोट शेयर-
NDA: 46%
INDIA: 43%
BJP: 29%
शिव सेना (उद्धव गुट): 20%
कांग्रेस: 14%
2019 में महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के नतीजे
2019 के बाद महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह से पलट चुकी है. महाराष्ट्र की दो पार्टियों में टूट हो चुकी है - शिवसेना और एनसीपी. 2019 के चुनावी नतीजों पर नजर डालें तो यूपीए केवल 5 सीटें निकाल पाया था और एनडीए 41 सीटें. यूपीए का वोट शेयर 33.7 फीसदी था और एनडीए का 51.3 फीसदी.
वहीं बीजेपी 27.8% वोट के साथ 23 सीटें जीतीं थीं.
अविभाजित शिवसेना ने 23.5% वोट के साथ 18 सीटें जीतीं थीं.
अविभाजित एनसीपी ने 15.7% वोट के साथ 4 सीटें जीतीं थीं.
कांग्रेस ने 16.4% वोट के साथ 1 सीट पर जीत दर्ज की थी.
AIMIM 0.7% के साथ 1 सीट पर जीत हासिल की थी.
एक सीट अन्य के खाते में गई थी.
2014 में महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के नतीजे
वहीं बीजेपी 27.6% वोट के साथ 23 सीटें जीतीं थीं.
अविभाजित शिवसेना ने 20.8% वोट के साथ 18 सीटें जीतीं थीं.
अविभाजित एनसीपी ने 16.1% वोट के साथ 4 सीटें जीतीं थीं.
कांग्रेस ने 18.3% वोट के साथ 2 सीट पर जीत दर्ज की थी.
स्वाभिमानी पक्ष ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)