ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maharashtra TET Scam: लिस्ट में शिंदे गुट के विधायक की 2 बेटियों के नाम

अब्दुल सत्तार की दो बेटियों का नाम उस लिस्ट में है जो महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने कार्रवई के लिए जारी की है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) घोटाले में नया मोड़ आ गया है. अब इसमें पूर्व मंत्री और शिंदे ग्रुप के विधायक अब्दुल सत्तार का नाम सामने आया है. दरअसल महाराष्ट्र में शिक्षक पात्रता परीक्षा घोटाले से जुड़ी एक लिस्ट विभाग ने जारी की है. जिसमें अब्दुल सत्तार की दो बेटियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. ये लिस्ट उन कैंडिडेट्स की है जिन पर पैसे देकर परीक्षा पास करने का आरोप है. इन पर आरोप है कि इन्होंने अपात्र होने के बाद भी पैसे देकर परीक्षा पास कर ली. ऐसे 7800 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर भविष्य में TET परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब्दुल सत्तार की दो बेटियों के नाम

परीक्षा परिषद ने जो लिस्ट जारी की है उसमें पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक अब्दुल सत्तार की दो बेटियों का नाम शामिल है. अब्दुल सत्तार की उजमा और हिना का नाम इस लिस्ट में है. आरोप हैं कि ये दोनों सिल्लोड के एक संस्थान में शिक्षक हैं और अयोग्य हैं. यह घोटाला नतीजे आने से पहले ही सामने आ गया था. जब राज्य के मंत्री की बेटियां पैसे देकर पास करने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि, उजमा और हिना ने किस एजेंट को पैसे दिए, यह अभी भी गुप्त है. इस बीच, राज्य के पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार की दोनों बेटियों के TET प्रमाण पत्र रद्द कर दिए गए हैं. इस सूची में संभाजीनगर जिले के कुछ उम्मीदवार शामिल हैं.

अब्दुल सत्तार की दो बेटियों का नाम उस लिस्ट में है जो महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने कार्रवई के लिए जारी की है.
0

आरोपों पर अब्दुल सत्तार का बयान

इन आरोपों पर पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, मेरी बेटियों ने TET की परीक्षा दी थी. लेकिन वे योग्य नहीं थीं. आज अचानक 2022 में लिस्ट आ गई. दिखाएं कि लड़कियां कहां पास हुई हैं और इन वर्षों से लाभान्वित हुई हैं.

उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत कोई भी शिक्षा विभाग से दस्तावेज मांग सकता है. मेरी बेटी ने 2017 में मेरे संगठन में काम करना शुरू किया. उनसे पूछताछ के बाद, उन्होंने परीक्षा दी और अयोग्य घोषित कर दिया गया. मेरे पास उनका सर्टिफिकेट है.

सत्तार ने ये भी कहा कि

मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरी बेटियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए अगर हमारी गलती है, लेकिन अगर कोई गलती नहीं हुई है, तो इन सभी आरोप लगाने वालों को फांसी दी जानी चाहिए. और मैं इन आरोपों की जांच की मांग करता हूं.

अब्दुल सत्तार की एक बेटी को मिल रही सैलरी

एक तरफ अब्दुल सत्तार कह रहे हैं कि उनकी बेटियों ने कोई वेतन नहीं लिया. लेकिन शिक्षा विभाग के दस्तावेजों के मुताबिक हिना कौसर ने 2017 से जुलाई 2022 तक वेतन लिया है. उनकी सैलरी 40 हजार से ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरा मामला समझिए

दरअसल 3 अगस्त को महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने एक आदेश जारी किया जिसमें 2019 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में फर्जीवाड़ा करके पास हुए 7874 अभ्यर्थियों को भविष्य में TET परीक्षा में बैठने पर रोक लगा दी. साथ ही इस सर्टिफिकेट के आधार पर मिली नौकरी भी लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को गंवानी पड़ेगी. ऐसे शिक्षकों को निलंबित कर दिया जाएगा. इससे पहले 16 दिसंबर 2021 को टीईटी परीक्षा में हुई अनियमितता के मामले में पुणे शहर साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

2019 में कुल 16,705 अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा पास की थी. जिसमें से 7874 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई है.

अब्दुल सत्तार कौन हैं?

अब्दुल सत्तार महाराष्ट्र की सिल्लोड विधानसभा से विधायक हैं और शिवसेना से ताल्लुक रखते हैं. वो उद्धव सरकार में मंत्री थे और अब शिंदे गुट में शामिल हो चुकै हैं. अब्दुल सत्तार लगातार तीन बार से विधायक हैं. अब उनकी दो बेटियों का नाम महाराष्ट्र शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ रहा है.

इनपुट- अविनेश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×