तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मंगलवार, 5 जुलाई को फिल्म काली के पोस्टर (Kaali Poster controversy) पर नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की टिप्पणियों से खुद को दूर कर लिया. ट्विटर पर पार्टी ने लिखा, "IndiaTodayConclaveeast2022 में MahuaMoitra द्वारा की गई टिप्पणियां और देवी काली पर व्यक्त किए गए उनके विचार उनकी व्यक्तिगत क्षमता में किए गए हैं और पार्टी द्वारा किसी भी तरीके या रूप में समर्थित नहीं हैं. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है."
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने टीएमसी की प्रतिक्रिया आने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है.
दिल्ली में इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव में बोलते हुए, महुआ मोइत्रा ने कहा था, "हिंदू धर्म के अंदर, काली की भक्त होने के नाते मुझे अपनी काली की कल्पना करने की स्वतंत्रता है. यह मेरी स्वतंत्रता है और मुझे नहीं लगता कि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचनी चाहिए. मुझे उतनी ही आजादी है जितनी आपको अपने भगवान की पूजा करने की है."
'झूठ बोलने से आप बेहतर हिंदू नहीं बनेंगे': आलोचकों को महुआ मोइत्रा का जवाब
हिंदुत्व समूहों सहित कई लोगों द्वारा उनकी टिप्पणियों की आलोचना किए जाने के बाद, उन्होंने ट्विटर पर साफ किया कि उन्होंने फिल्म के पोस्टर का समर्थन नहीं किया है. टीएमसी नेता ने कहा कि,
"आप सभी संघियों के लिए - झूठ बोलने से आप बेहतर हिंदू नहीं बनेंगे. मैंने कभी किसी फिल्म या पोस्टर का समर्थन नहीं किया या धूम्रपान शब्द का उल्लेख नहीं किया. सुझाव है कि आप तारापीठ में मेरी मां काली के पास जाएं, यह देखने के लिए कि भोग के रूप में क्या भोजन और पेय दिया जाता है."महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा के यह बयान फिल्म के पोस्टर के सोशल मीडिया पर विरोध के बाद आया है, जिसमें कई लोगों ने दावा किया था कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है. पोस्टर बैकग्राउंड में LGBTQIA+ समुदाय द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्राइड फ्लैग को भी दिखाया गया है. कनाडा के टॉरंटो में भारतीय उच्चायोग ने भी पोस्टर को हटाने के लिए कहा था.
इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस ने समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फिल्म का निर्देशन करने वाली लीना मणिमेकलई के खिलाफ FIR दर्ज की है.
महुआ मोइत्रा ने अनफॉलो किया TMC का ट्विटर अकाउंट
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने टीएमसी की प्रतिक्रिया आने के बाद आज तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है. लगभग 653.4k फॉलोअर्स के साथ, महुआ मोइत्रा ट्विटर पर केवल दो अकाउंट्स को फॉलो करती थीं - ममता बनर्जी का अकाउंट और पार्टी का.
महुआ मोइत्रा अब सिर्फ ममता बनर्जी को फॉलो कर रहीं है, इसपर अबतक उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)