हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालासोर हादसा: ममता बोलीं-दाल में कुल काला,राहुल ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

Mamata Banerjee ने पूछा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था?

Published
भारत
3 min read
बालासोर हादसा: ममता बोलीं-दाल में कुल काला,राहुल ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Mamata Banerjee vs Rail Minister: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे (Balasore Train Accident) के बाद अब मामले पर बयानबाजी भी खूब हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पूरे मामले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर रेलवे को बेचने का आरोप लगाया है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम से रेल मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेल मंत्री के बयान पर ममता ने क्या कहा?

ममता बनर्जी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर कहा, "कल मेरे साथ रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान दोनों खड़े थे लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, मैं बहुत कुछ कह सकती थी क्योंकि मैं खुद रेल मंत्री रही हूं. कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था? रेलवे को सिर्फ बेचने के लिए छोड़ दिया है."

'मुझे रेल मंत्री का इस्तीफा नहीं चाहिए'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "कल जब मैंने एंटी कोलिशन वाली बात का जिक्र किया तो रेल मंत्री चुप क्यों थे? दो तरह के बयान आ रहे हैं, दाल में कुछ काला है. मैं चाहती हूं जो सच है वह सामने आए. मुझे रेल मंत्री का इस्तीफा नहीं चाहिए."

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'कवच' प्रणाली की अनुपस्थिति के सवाल का जवाब देते हुए, वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना का एंटी कॉलिजन सिस्टम से कोई लेना-देना नहीं है.

यह पूरी तरह से अलग मुद्दा है, इसमें प्वाइंट मशीन, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग शामिल है. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के दौरान जो बदलाव हुआ, वह इसके कारण हुआ.
अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री

'गोधरा में कितने लोग मारे गए थे?'

ममता बनर्जी ने कहा, "मेरे पास एक मैसेज आया जिसमें एक बड़ी लिस्ट थी कि नीतीश, लालू और मेरे समय में कितने लोग मारे गए? क्या कभी इन लोगों ने सोचा कि मैंने अपने समय में रेलवे को कितना आधुनिक किया. सारी जानकारी गलत है. मैं पूछती हूं कि गोधरा में कितने लोग मारे गए थे?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जितनी भी मेट्रो ट्रेन है, हमने हमारे समय में बनाई'

TMC चीफ ने कहा कि हम लोगों ने बहुत मेहनत से काम किया है. जितनी भी मेट्रो ट्रेन है, हमने हमारे समय में बनाई.

मुंबई रेलवे विकास कॉरपोरेशन किसने बनाया था? अपने समय में इसे मैंने बनाया था. अगर मैं नहीं होती तो दिल्ली मेट्रो शुरु ही नहीं होती.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (4 जून) को कहा कि ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा, "राज्य में 206 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य के 73 लोग ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. जबकि पश्चिम बंगाल के 56 लोगों को ओडिशा के अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. 182 लोगों की पहचान अभी बाकी है."

राहुल गांधी ने की रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग

कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी ने भी रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती. प्रधानमंत्री को फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!"

 बालासोर हादसे की CBI जांच की सिफारिश

इस बीच, रेलवे बोर्ड की तरफ से बालासोर हादसे की CBI जांच की सिफारिश की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की पुष्टि की.

वहीं, रेलवे बोर्ड के संचालन और व्यवसाय विकास के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने रविवार (4 जून) को बताया कि बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन पर ट्रिपल ट्रेन की टक्कर कैसे हुई. जया वर्मा सिन्हा ने स्टेशन के मैप के जरिए पूरी घटना के दृश्य को समझाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×