ADVERTISEMENTREMOVE AD

संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघु बॉर्डर पर हत्या की निंदा की,कहा-दोषियों को सजा दो

Singhu Border पर युवक की हत्या से पहले और बाद का वीडियो भी सामने आया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर जहां पिछले एक साल से हजारों किसान कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं ,वहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या करके उसके शव को बैरिकेड से लटका दिया गया है. अब इस मामले पर किसान संगठन का बयान आया है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा,

संयुक्त किसान मोर्चा इस नृशंस हत्या की निंदा करते हुए यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि इस घटना के दोनों पक्षों, इस निहंग समूह/ग्रुप या मृतक व्यक्ति, का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है. हम किसी भी धार्मिक ग्रंथ या प्रतीक की बेअदबी के खिलाफ हैं, लेकिन इस आधार पर किसी भी व्यक्ति या समूह को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. हम यह मांग करते हैं कि इस हत्या और बेअदबी के षडयंत्र के आरोप की जांच कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए. संयुक्त किसान मोर्चा किसी भी कानून सम्मत कार्यवाही में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेगा. लोकतांत्रिक और शांतिमय तरीके से चला यह आंदोलन किसी भी हिंसा का विरोध करता है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि शुक्रवार यानी 15 अक्टूबर की सुबह किसानों के विरोध प्रदर्शन के मुख्य मंच के पास शख्स का शव एक बैरिकेड्स से लटका मिला. क्रूरता की हद देखिए कि उसके एक हाथ को काटकर उसे भी शव के पास लटका दिया गया था. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी हैं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत भेज दिया है.

मृतक की पहचान 35 साल के लखबीर सिंह के रूप में हुई है. मृतक लखबीर सिंह पंजाब के तरन तारन जिले का रहने वाला था.

ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप

हत्या से पहले और बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि हत्या से पहले युवक को बुरी तरह से पीटा गया है. युवक जमीन पर गिरा हुआ है और उसके चारों तरफ भीड़ है. वहीं हत्या के बाद उसके शव को दोनों हाथों के सहारे बैरिकेड से बांधकर लटका दिया गया और दाहिने हाथ को भी काटकर शव के साथ ही बांध दिया गया. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.

जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की बात कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×