मणिपुर के इंफाल में IED ब्लास्ट में दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए हैं. धमाका बुधवार दोपहर को बीएसएफ के हेडक्वॉर्टर के पास ही हुआ. हमले में एक नागरिक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आसपास के दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
बता दें कि इस इलाके में अक्सर उग्रवादी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहते हैं.
साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल (SATP) के मुताबिक, इस साल 6 मई तक 4 नागरिकों की उग्रवादी हमले में मौत हो चुकी है, वहीं एक आतंकी को ढेर किया गया है. इससे पहले 2017 में 23 आम नागरिकों की मौत हुई थी और 23 ही उग्रवादियों को ढेर किया गया वहीं 9 सुरक्षाबल शहीद हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)