ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मन की बात’ में PM मोदी को याद आई जगजीत सिंह की मशहूर गजल

मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से हर महीने मुखातिब होते हैं पीएम मोदी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के 44वें संस्करण में देश के लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने फिटनेस चैलेंज पर चर्चा करते हुए कहा कि आज कल सोशल मीडिया पर जो फिटनेस चैलेंज शुरू हुआ है वो शानदार है. उन्होंने कहा, अगर हम फिट हैं तो इंडिया फिट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Wonderful to connect once again! Here is another episode of #MannKiBaat. Tune in.

Posted by Narendra Modi on Saturday, May 26, 2018
0

प्रधानमंत्री ने कहा-

  • हम फिट तो इंडिया फिट
  • लट्टू, गिल्ली डंडा, पिट्ठू अनगिनत खेल लोगों के जीवन का हिस्सा हुआ करता था. लेकिन अब ये कहीं गुम हो गया है.
  • पारंपरिक खेलों से दूर हो रहे हैं आजकल के बच्चे
  • खेल सिर्फ खेल नहीं होते जीवन के मूल्यों को सिखाते हैं
  • प्रकृति में योगदान देने से बेहतर माहौल का निर्माण होगा
  • योग हमारे लिए माता-पिता की भूमिका निभाता है
  • सावरकर और नेहरु को श्रद्धांजलि
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बचपन कहीं खो न जाए

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में खेल और बचपन पर चर्चा करते हुए जगजीत सिंह के मशहूर गजल से बचपन को याद किया. पीएम ने कहा-

“चिंता होती है कि कहीं हमारे खेल खो न जाए कहीं. खेलों के साथ ये बचपन न खो जाए. अगर ऐसा हुआ तो हम सिर्फ ये सुनते रह जाएंगे- ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो, भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी, मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकृति में योगदान देना जरूरी

“हमें प्रकृति के साथ जुड़कर रहना है. इस पर्यावरण दिवस हम सोचें कि हम अपनी धरती को बेहतर कैसे बना सकते हैं. रिकॉर्ड वृक्षारोपण का लक्ष्य बना सकते हैं. पेड़ लगाने के साथ साथ उसके रख-रखाव का ध्यान रखने का संकल्प लें.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

योग की विरासत को आगे बढाएं

“21 जून का हमें बेसब्री से इंतजार रहता है. हम अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दें. योग करने से साहस पैदा होता है, जो पिता की तरह हमारी रक्षा करता है. मां की तरह हमारे अंदर सहनशीलता पैदा करता है. मैं सभी से अपील करता हूं कि योग की विरासत को आगे बढाएं और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करें.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावरकर और नेहरु को श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही वीर सावरकर को भी श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“वर्षों से लोग एवरेस्ट की चढ़ाई करते रहे हैं और ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक इसे पूरा किया है. मैं इन सभी साहसी वीरों को, खासकर के बेटियों को ह्रदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”
पीएम मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जलवायु परिवर्तन कम करने की कोशिश करें

“जब भयंकर गर्मी होती है, बाढ़ होती है, बारिश थमती नहीं है, असहनीय ठंड पड़ जाती है तो हर कोई एक्सपर्ट बन करके ग्लोबल वॉर्मिंग, जलवायु परिवर्तन की बातें करता है लेकिन बातें करने से बात नहीं बनती है. प्रकृति के प्रति संवेदनशील होना, उसकी रक्षा करना, हमारा स्वभाव होना चाहिए. आने वाली 5 जून को हमारा देश आधिकारिक तौर पर विश्व पर्यावरण को होस्ट करेगा. यह भारत के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इसका परिचायक भी है कि जलवायु परिवर्तन को कम करने की दिशा में विश्व में भारत के बढ़ते नेतृत्व को भी स्वीकृति मिल रही है.”
पीएम मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रमजान की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “रमजान के दौरान एक महीने के उपवास के बाद ईद का पर्व जश्न का प्रतीक है. इस अवसर पर बच्चों को ईदी भी मिलेगी. आशा करता हूं कि ईद का त्यौहार सद्भाव के बंधन को और मजबूत करेगा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने इस कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. साथ ही छात्रों के लिए ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा था- "राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे खिलाड़ियों की सफलता हर भारतीय को गौरवान्वित करती है. इन खेलों में भाग लेने वाले एथलीट देश के अलग-अलग भागों से, छोटे-छोटे शहरों से आये हैं और अनेक बाधाओं, परेशानियों को पार करके यहाँ तक पहुंचे हैं. उन्हें हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं."

हर महीने आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों से मुखातिब होते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मन की बात’। युवाओं के लिए स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप: PM मोदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×