ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मन की बात’। युवाओं के लिए स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने मन की बात के 43वें संस्करण में लोगों को किया संबोधित

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के 43वें संस्करण में देश के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पिछली बार के कार्यक्रम में उन्होंने MSP में किसानों को डेढ़ गुना लाभ देने की बात की थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने आज के कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. इसके साथ ही छात्रों के लिए ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' शुरू की बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री ने कहा-

  • कॉमनवेल्थ में भारत का प्रदर्शन विशेष था
  • भारत की तरफ से जितने रेसलर थे सब के सब के सब मेडल जीत के आए
  • सभी खिलाड़ियों को बधाई
  • फिट इंडिया के लिए आगे आएं
  • योग की तरफ बढ़-चढ़ कर आगे आएं
  • छात्रों के लिए स्वच्छ भारत इंटर्नशिप

कॉमनवेल्थ में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

“राष्ट्रमंडल खेलों में हमारे खिलाड़ियों की सफलता हर भारतीय को गौरवान्वित करती है. इन खेलों में भाग लेने वाले एथलीट देश के अलग-अलग भागों से, छोटे-छोटे शहरों से आये हैं और अनेक बाधाओं, परेशानियों को पार करके यहाँ तक पहुंचे हैं. उन्हें हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रों के लिए स्वच्छ भारत इंटर्नशिप

“मेरे नौजवान साथियों. भारत सरकार के तीन मंत्रालयों ने युवाओं के लिये ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप’ शुरू की है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र..छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. समाज में कुछ कर गुजरने के लिए स्वच्छता इंटर्नशिप में भागीदार बनें.सबसे बेहतर छात्र, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा.”
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल संरक्षण पर पीएम ने दिया जोर

“जल संरक्षण हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए. सदियों से भारत में एक-एक बूंद पानी बचाने के लिए ऐसा होता रहा है. हमें इसके लिए आगे आना चाहिए. तमिलनाडु के मंदिरों में इसके नायाब उदाहरण हैं. जल संचय के लिए हम भी कोई योजना बनाएं, हम भी आगे आएं”
पीएम मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रमजान और बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

“कुछ ही समय में रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. इंसान जब खुद भूखा होता है, प्यासा होता है तो दूसरों की भूख-प्यास का अहसास होता है. पैगंबर साहब ने कहा था, किसी गरीब और जरूरतमंद को खिलाना सब से नेक काम है. रमजान में दान का काफी महत्व है, पैगंबर साहब ज्ञान और करुणा में विश्वास रखते थे. मैं सभी को रमजान और बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामना देता हूं.” 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

परमाणु परीक्षण का 20वां साल

“11 मई 2018 को परमाणु परीक्षण का 20वां साल मनाएंगे. जिस यात्रा को अटल जी ने शुरू किया था. उसे हम आगे बढ़ाएंगे.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स और हॉस्पिटल के बारे में बात की. उन्होंने गरीब परिवार से आने वाले सैदुल लश्कर का उदाहरण देते हुए कलकत्ता में उनके द्वारा बनावाए गए हॉस्पिटल के बारे में बताया. उन्होंने कहा था, ‘आज देश के गरीब वर्ग में विश्वास जगा है कि हम आगे बढ़ सकते हैं. देश में सकारात्मक माहौल है. यही न्यू इंडिया का सपना बनाएगी.’

ये भी पढ़ें-मन की बात। MSP में किसानों को डेढ़ गुना लाभ मिलेगा: PM मोदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×