ADVERTISEMENTREMOVE AD

मराठा आंदोलन: पुणे-नासिक हाइवे पर उपद्रवियों ने 6 बसें फूंकी

पुणे में आंदोलनकारियों ने हाइवे पर जमकर हिंसक प्रदर्शन किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों का प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया. पुणे-नासिक हाइवे पर आंदोलनकारियों ने 6 बसों को फूंक दिया. यात्रियों से भरी बसों में जमकर तोड़फोड़ की गई, टायरों में आग लगा दी और सड़क को जाम कर दिया.

हंगामे में किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दिया गया है. साथ ही स्थिति को कंट्रोल करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसबल को भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का बड़ा ग्रुप झंडे-बैनरों से लैस दिखाई दिया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़कों पर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ-साफ कह दिया है कि मराठा आरक्षण की मांग करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे. लेकिन जिन कार्यकर्ताओं ने हिंसा फैलाई और पुलिस के साथ मारपीट की, उन पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने रविवार को मराठा समुदाय के कुछ नेताओं के साथ मीटिंग की, उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही थी.

ये भी पढ़ें- कब, कहां, कैसे पनपा नक्‍सलवाद? नक्सल आंदोलन की पूरी कहानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×