उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली-देहरादून NH पर दौराला गांव में दोपहर करीब 2:30 बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज की इमारत का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया, जिसमें वहां काम कर रहे दर्जनों मजदूर मलबे में दब गए.
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा है कि कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 मजदूर अभी घायल हैं,जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से आये थे 27 मजदूर-DM
DM दीपक मीणा ने आगे कहा, "जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले से 27 मजदूरों का जत्था मेरठ आया था और यहां काम कर रहा था. सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है. मृतकों की पहचान कराई जा रही है. हादसा कैसे और क्यों हुआ इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की गई है."
बचाव कार्य में जुटी NDRF-SDRF की टीम
पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के साथ राहत अभियान में जुटी हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. ये कोल्ड स्टोरेज RLD के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का बताया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)