ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के मुद्दे पर PM से मिला, वो घमंड में थे और मेरी बहस भी हुई: सत्यपाल मलिक

मेघालय के राज्यपाल ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए जब वो पीएम से मिले, तो उनका उनसे झगड़ा हो गया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने एक बार फिर किसानों के पक्ष में उतरते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. मलिक ने 2 जनवरी को एक कार्यक्रम में कहा कि जब वो किसानों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो वो 'घमंड' में थे और उनकी पीएम से बहस हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यपाल सत्यपाल मलिक रविवार को दादरी के रेस्ट हाऊस में पहुंचे जहां पुलिस गार्ड ने उन्हें सलामी दी. इसके बाद, हरियाणा के दादरी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, सत्यपाल मलिक ने कहा,

"मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिलने गया, तो मेरी पांच मिनट में लड़ाई हो गई उनसे. वो बहुत घमंड में थे. जब मैंने उनसे कहा, हमारे 500 लोग मर गए... तो उन्होंने कहा, मेरे लिए मरे हैं? कहा आपके लिए ही तो मरे थे, जो आप राजा बने हुए हो... मेरा झगड़ा हो गया. उन्होंने कहा अब आप अमित शाह से मिल लो. मैं अमित शाह से मिला."

बाद में, जब उनसे कृषि कानूनों को निरस्त करने के सरकार के फैसले और किसान की लंबित मांगों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने जो कहा उसके अलावा और क्या कह सकते थे."

'...तो फिर हो सकता है आंदोलन'

मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन समाप्त नहीं हुआ, बल्कि स्थगित हुआ है. उन्होंने कहा, "अगर किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो फिर से आंदोलन हो सकता है. कृषि कानून रद्द होना किसानों की बड़ी जीत है, एमएसपी को लेकर भी किसान एकजुट रहेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी कर चुके हैं सरकार का विरोध

ये पहली बार नहीं है जब सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. इससे पहले, अक्टूबर 2021 में मलिक ने कहा था कि अगर सरकार ने किसानों की नहीं सुनी तो दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. उन्होंने कहा था, "सरकार का मिजाज थोड़ा आसमान में हो जाता है, उन्हें इनकी तकलीफ दिखाई नहीं देती. अगर किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो यह सरकार दोबारा नहीं आएगी."

मार्च 2021 में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में, मलिक ने कहा था, "जब कोई जानवर मरता है तो भी संवेदना प्रकट की जाती है, लेकिन यहां तो 250 किसान मरे हैं, जिनके लिए अब तक किसी ने कोई संवेदना व्यक्त नहीं की."

मलिक ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि वो उनका नुकसान कर रहे हैं, तो वो पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.

(इनपुट- देशराज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×