मध्य प्रदेश के सागर में डॉ. हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी में वार्डन का छात्राओं के साथ अजीबोगरीब हरकत करने का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी के हॉस्टल कैंपस में वार्डन को एक इस्तेमाल किया हुआ सेनिटरी पैड मिला, इसके बाद उसने छात्राओं की तलाशी लेनी शुरू कर दी. आरोप है कि इस दौरान छात्राओं के कपड़े भी उतरवाए गए.
मामला गरमाने के बाद कुलपति ने इसकी जांच करने का आदेश दे दिया है.
वार्डन ने हॉस्टल में मौजूद करीब 40 छात्राओं की तलाशी ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाशी के दौरान वार्डन ने छात्राओं के कमरे की तलाशी तो ली ही, साथ ही उनके कपड़े भी उतरवाए.
ये सब होने के बाद छात्राओं का ग्रुप यूनिवर्सिटी के कुलपति के पास पहुंचा. उन्होंने लिखित रूप से घटना की शिकायत की और वार्डन पर कार्रवाई की मांग की.
कुलपति ने घटना पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही आरोपी वार्डन के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में छात्राओं को फ्री सैनिटरी पैड,ये राज्य भी कर चुके हैं पहल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)