ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव गांधी फाउंडेशन समेत 3 ट्रस्ट की होगी जांच, MHA ने बनाई कमेटी

PMLA, Income Tax Act, FCRA के तहत ये कमेटी जांच करेगी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक कमेटी बनाई गई है, जो राजीव गांधी फाउंडेशन समेत 3 ट्रस्ट के फंडिंग की जांच करेगी, बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर काफी विवाद चल रहा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर हमला बोला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृहमंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है-

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंतर-मंत्रालय कमेटी का बनाई है, जो राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी. ED के स्पेशल डायरेक्टर इसकी जांच करेंगे.

PMLA, Income Tax Act, FCRA के तहत राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच की जाएगी. चीन सीमा विवाद को लेकर जब कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा तो बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोर्चा संभाला और ट्विटर के जरिए सोनिया गांधी पर कई सवाल दागे..

0

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दावा किया था कि चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए फंडिंग की थी. चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार के बीच केंद्र सरकार की तरफ से ये दावा किया गया था. रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन ने पैसे दिए थे.

बता दें कि सोनिया गांधी ने राजीव गांधी फाउंडेशन की शुरुआत 21 जून 1991 को की थी. इसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. वहीं राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और चिदंबरम इसके ट्रस्टी हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के 4 महीने: पीड़ितों को केजरीवाल सरकार से मुआवजा नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×