पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. जिसके बाद किसानों के लिए भी बड़े ऐलान किए गए. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि किसान अब जहां चाहे वहां फसल बेच पाएंगे. इसके अलावा रेहड़ी-पटरी वाले लोगों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, पीएम स्वनिधि योजना के तहत देशभर के रेहड़ी-पटरी वालों को मदद दी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रेहड़ी-पटरी वाले लोगों को राहत देने को लेकर कहा, ऐसे सभी लोगों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा. ये योजना लंबे समय तक चलेगी. उन्होंने बताया,
50 लाख लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा. चाय पकौड़ा, सब्जी, सलून, मोची, लॉन्ड्री, पान की दुकानें आदि को भी इसका फायदा मिलेगा. इन लोगों को दिए गए लोन को समय पर वापस करने पर 7% लोन बैंक अकाउंट में वापस किया जाएगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया कि, इस बार देश में बंपर पैदावार हुई है. वहीं अब तक 360 मीट्रिक टन गेंहू खरीदा गया है. इसी तरह कई फसलों में वृद्धि देखी गई है.
किसानों के लिए बड़े ऐलान
- किसान को उसके उत्पादन का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाएगा.
- तीन लाख रुपये तक के अल्पकालीन लोन की तिथि भी 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है.
- तीन लाख रुपये तक के लोन पर 2 प्रतिशत तक बैंक ब्याज दर में छूट
- जो समय पर अपना कर्ज चुकाएगा उस किसान को 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा.
- 14 खरीफ फसलों की MSP में 50-83% का इजाफा होगा.
- मक्का के समर्थन मूल्य में 53 फीसदी की बढ़ोतरी , तूअर और मूंग में 58 फीसदी की बढ़ोतरी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)