ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल सौदे में सरकार आगे बढ़ी, फ्रांस सरकार को 25 फीसदी रकम अदा 

भारत और फ्रांस सरकार दोनों ने कहा है कि राफेल सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राफेल पर जारी विवादों के बीच सरकार ने फ्रांस सरकार को सौदे की कीमत की 25 फीसदी रकम दे दी है. 59 हजार करोड़ रुपये के इस सौदे में फ्रांस सरकार की 25 फीसदी रकम दे दे गई है. न्यूज एजेंसी एनआईए की रिपोर्ट ने एयर फोर्स के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. भारत ने फ्रांस की दसॉ एविएशन से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक विमानों वक्त पर डिलीवर हो जाएंगे. भारतीय वायुसेना को सितंबर 2019 में ये विमान मिल जाने की उम्मीद है. हालांकि भारतीय वायुसेना में शामिल होने से पहले इन्हें भारतीय पायलट उड़ा कर टेस्ट करेंगे.

0

2020 के जून महीने तक मिल जाएगी राफेल की पहली खेप

एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सौदे की शर्तों के मुताबिक फ्रांस सरकार को सौदे की कुल रकम का 25 फीसदी अदा कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक चार विमानों की पहली खेप भारतीय वायुसेना को 2020 के मध्य में मिल जाएंगे. इनमें एडवांस एवियोनिक्स और सेंसर लगे रहते हैं. फ्रांस सरकार से 36 विमानों को खरीदने का सौदा 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार ने किया था.

दसॉ भारतीय वायुसेना की जरूरतों के हिसाब से 36 राफेल विमान तैयार कर रही है. जबकि कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने करोड़ों रुपये के इस सौदे में गड़बड़ियां की खास कर ऑफसेट पार्टनर के चुनाव में. हालांकि फ्रांस और भारत सरकार दोनों ने इस सौदे में किसी गड़बड़ी से इनकार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट दे दी है राफेल सौदे को क्लीन चिट

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे को क्लीन चिट दे दी है. कोर्ट ने वो याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें इस सौदे में गड़बड़ी की जांच की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट से दरख्वास्त की गई थी कि उसकी निगरानी में इसकी सीबीआई जांच हो. भारतीय सेना ने राफेल फाइटर जेट का समर्थन किया है. उसका कहना है कि वायुसेना को राफेल की काफी जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×