ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार की पहल पर JNU में बनाई गई ‘वॉल ऑफ हीरोज’

जेएनयू पहला एजुकेशनल कैंपस है, जहां वॉल ऑफ हीरोज बनाया गया गया

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में शहीदों की याद में ‘वॉल ऑफ हीरोज’ बनाई गई है. केंद्र सरकार के 'विद्या वीरता अभियान' के तहत यह वॉल ऑफ हीरोज बनाया गया है. इसमें परमवीर चक्र पाने वाले सैनिकों की तस्वीर लगी है.

जेएनयू पहला एजुकेशनल कैंपस है, जहां वॉल ऑफ हीरोज बनाया गया गया. केंद्र सरकार ‘विद्या वीरता अभियान’ के तहत देश के कई यूनिवर्सिटी में इस तरह का वॉल ऑफ हीरोज बनाया जाएगा.

विद्या वीरता अभियान के तहत देशभर की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 15 x20 फुट की शौर्य दीवार बनाई जाएगी, जिसमें परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीर लगेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेएनयू पहला एजुकेशनल कैंपस है, जहां वॉल ऑफ हीरोज बनाया गया गया
रिटायर्ड मेजर पीके सहगल प्रोग्राम के चीफ गेस्ट थे. (फोटोः Twitter/@mamidala90)

जेएनयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर जगदीश कुमार ने कहा कि हम लकी हैं जो जवानों के लिए वॉल ऑफ हीरोज सबसे पहले जेएनयू में बना है. हमारे दिलों में जवानों के लिए हमेशा सम्मान है.

इसका लोकार्पण मंगलवार को किया गया. इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट रिटायर्ड मेजर पीके सहगल थे. इस मौके पर कई पूर्व सैनिक, प्रोफेसर और शहीद जवानों के परिवार वाले मौजूद थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×