ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM ने सर्जिकल स्ट्राइक को किया याद, कहा-28 सितंबर की रात सोया नहीं

पीएम मोदी ने भारत लौटने पर कहा, यूएन में जहां भी गया- हर तरफ सुनाई पड़ा हाउडी मोदी 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से लौटने के दौरान पालम एयरपोर्ट पर अपने भाषण में भारत की ओर से तीन साल पहले किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले 28 सितंबर को वह रात भर नहीं सोए थे. हर पल टेलीफोन की घंटी का इंतजार कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हर पल फोन की घंटी का इंतजार करता था’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल पहले आज की ही रात मैं फोन की घंटी बजने का इंतजार करता रहा हूं. तीन साल पहले आज की रात को भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी ठिकानों को तबाह किया था.

0

उन्होंने कहा कि देश भर में शक्ति की पूजा शुरू हो रही है. पूरे देश में दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. मैं इस अवसर पर देशवासियों को इस उत्सव की बधाई देता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे स्वागत के लिए आप लोग रात में एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं.सबसे पहले मैं आप सबका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. आप इतनी बड़ी तादाद में हवाई अड्डे पर पहुंचे, स्वागत सत्कार किया. इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘’आप सबके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. 130 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन करता हूं. 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन की समिट में गया था और 2019 में भी गया.

उन्होंने कहा, दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान और आदर बढ़ा है. इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं, जिन्होंने अधिक मजबूती के साथ दोबारा सरकार बनाई है. यूएन में जहां भी कहा. हर तरफ एक ही आवाज सुनाई पड़ी - हाउडी मोदी. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी के मंच के लिए एयरपोर्ट के बाहर मंच बनाया गया था. पीएम मोदी एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद मंच पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उनको फूलों का हार पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी पढ़ें : CM योगी ने मुगलों-अंग्रेजों को बताया इकनॉमी की बदहाली का जिम्मेदार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×