AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस की ओर से जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया के समक्ष पेश किया गया था. जुबैर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर पेश हुईं थीं.
बता दें, सोमवार को दिल्ली पुलिस ने जुबैर को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जुबैर पर दिल्ली पुलिस ने 153 (उपद्रव या दंगा भड़काने पर लगने वाली धारा) और 295A (धार्मिक भावनाएं आहत करने पर लगने वाली धारा) के तहत मामला दर्ज किया है. जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर कई राजनीतिक हस्तियों के साथ ही एडिटर्स गिल्ड ने भी निंदा की थी.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उन्हें तुरंत रिहा करने की मांग की थी. गिल्ड ने एक बयान में कहा था कि 2018 के एक ट्वीट के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से 27 जून को फैक्ट चेकिंग साइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करता है. EGI की मांग है कि दिल्ली पुलिस मोहम्मद जुबैर को तुरंत रिहा करे.
वहीं, राहुल गांधी ने भी जुबैर की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी की नफरत, कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है. सत्य की एक आवाज को गिरफ्तार करने से केवल एक हजार और पैदा होंगे. अत्याचार पर सत्य की हमेशा विजय होती है".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)