दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर(Mohammad Zubair) को सोमवार को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153/295 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी की नफरत, कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बीजेपी की नफरत, कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है. सत्य की एक आवाज को गिरफ्तार करने से केवल एक हजार और पैदा होंगे. अत्याचार पर सत्य की हमेशा विजय होती है".
डिजी पब ने निंदा करते हुए लिखा, "डिजीपब ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा करता है"
पत्रकार राणा अय्यूब ने लिखा, भारत के प्रधान मंत्री आपातकाल की भयावहता के बारे में बात करते हैं जबकि उन्होंने भारत में लागू किया है. पत्रकार जुबैर, जिन्होंने नियमित रूप से फर्जी खबरों का भंडाफोड़ किया और भारत में नफरत फैलाने वाली मशीनरी का पर्दाफाश किया, को अभी गिरफ्तार किया गया है. देश उन लोगों को दंडित कर रहा है जिन्होंने रिपोर्ट की, गिरावट का दस्तावेजीकरण किया.
साउथ के एक्टर प्रकाश राज ने लिखा, "फिर से कायरों की तलाश में। मैं इस डायन हंट की कड़ी निंदा करता हूं..आवाज खोने से पहले भारत को जगाओ"
कांग्रस नेता शशि थरूर ने कहा कि, "भारत की कुछ फेक्ट चेकिंग सर्वेसेज, विशेष रूप से Alt News , दुष्प्रचार से भरे हमारे पोस्ट-ट्रूथ राजनीतिक वातावरण में महत्वपूर्ण सेवा देता है. जो कोई भी उन्हें अपराध करता है वे उसके झूठ का पर्दाफाश करते हैं. जुबैर को गिरफ्तार करना सत्य पर प्रहार है. उसे तत्काल रिहा किया जाना चाहिए."
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि, "अच्छे नहीं लगते हैं उन झूठ के सौदागरों को सच की पड़ताल करने वाले… जिन्होंने अपनी आस्तीन में हैं पाले, नफरत का जहर उगलने वाले"
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को झूठे मामले में गिरफ्तार किया. जुबैर कहां है? अगर जुबैर को कुछ होता है तो मोदी सरकार जिम्मेदार होगी. हमें बताया गया है कि वह एक वाहन में थे"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)