ADVERTISEMENTREMOVE AD

शमी की गेंद पर पहले पड़े 6 छक्के, फिर कोलकाता पुलिस ने रोक लिया

शमी पर कोलकाता पहुंचते ही मुश्किलें आ गई हैं, आईपीएल में अपनी टीम को भी बीच सफर में छोड़ना पड़ा 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पत्नी हसीन जहां के घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोपों का सामना कर रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस ने सोमवार को तलब किया है जिसके बाद वो वहीं रुक गए जबकि उनकी टीम बेंगलुरू के लिए रवाना हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल क्रिकेट संघ ने बताया कि सोमवार रात ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाला दिल्ली डेयरडेविल्स का यह तेज गेंदबाज 21 अप्रैल को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम के साथ नहीं गया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2018: घरेलू मैदान पर कोलकाता ने दिल्ली को 71 रनों से हराया

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘डेयरडेविल्स की टीम दोपहर लगभग तीन बजे चली गई लेकिन शमी नहीं जा सके क्योंकि कोलकाता पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है. उनके डेयरडेविल्स से जुड़ने पर अभी कोई अपडेट नहीं है”

कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शमी को कल तलब किया गया है लेकिन पता चला है कि शमी ने उस समय मौजूदा रहने में अक्षमता जाहिर की है और अपने वकीलों को अधिकारियों को यह जानकारी देने को कहा है. पिछले महीने पत्नी के घरेलू हिंसा और बेवफाई के आरोपों के बाद शमी पहली बार कोलकाता आए थे. शमी ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.

कोलकाता में हुई शमी की खूब पिटाई

सोमवार को शमी का केकेआर के खिलाफ बहुत बुरा प्रदर्शन कहा. उन्होंने अपने 4 ओवर में 53 रन दे डाले और खुशकिस्मत से एक विकेट हासिल किया. शमी की गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 6 छक्के मारे. शमी अभी तक आईपीएल में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ज्यादातर मैचों में वो काफी महंगे साबित हुए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2018: रसेल ने खेली शमी की सिर्फ 9 गेंद और जड़ दिए 6 छक्के

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×