ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के उन्नाव में बिजली गिरने से 5 की मौत, केरल पहुंचा मॉनसून

देश में बारिश का मौसम भी शुरू हो गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को बिजली गिरने से 5 लोगों की जान चली गई. हादसे में 4 लोग जख्‍मी भी हुए हैं. जिले में आंधी और तेज हवाओं के साथ कई स्थान पर बिजली गिरी.

देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है. अगले 24 से 48 घंटे में कई जगहों पर तापमान गिरने के साथ-साथ लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में मॉनसून की दस्तक

मौसम से जुड़े विश्लेषण और पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने सोमवार को केरल में दस्तक दे दी है. इसके साथ देश में बारिश का मौसम भी शुरू हो गया है.

स्काइमेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जतिन सिंह ने कहा, "केरल में मॉनसून जैसी स्थितियां हैं और हम कह सकते हैं बारिश के मौसम का आगाज हो गया है."

इससे पहले स्काइमेट ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून 28 मई को केरल में आएगा जबकि आईएमडी का अनुमान था कि मानसून 29 मई को दस्तक देगा.

ये भी पढ़ें- लगातार तीसरे साल बेहतर मॉनसून की उम्मीद, इकनॉमी को मिलेगी रफ्तार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×