मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मानसून की बारिश के कारण कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ और कई राज्यों में इस बार मानसून गर्मी से राहत लेकर नहीं, ब्लकि तबाही लेकर आया है.
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार राज्य में बारिश के साथ आंधी तूफान आने की आशंका भी जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और अगले 2 दिनों के दौरान हरियाणा में भी भारी बारिश की भी संभावना है. हालांकि, इन राज्यों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसके कारण राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज दो दिन के लिए बंद रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन तक उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी रहेगी. भारी वर्षा के चलते बद्रीनाथ नैशनल हाईवे भी भूस्खलन के कारण बंद हुआ.
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में मौसम विभाग द्वारा हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. देश की राजधानी दिल्ली में भी यमुना में आई बाढ़ को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनजमेंट अथॉरिटी ने सभी सकूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. स्कूल- कॉलेज के साथ अथॉरिटी ने कुछ ऑफिस में भी रविवार तक छुट्टी घोषित कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)