ADVERTISEMENTREMOVE AD

"तरावीह नमाज नहीं संपत्ति पर विवाद", नोटिस के बाद मुरादाबाद पुलिस का 'यू-टर्न'

Moradabad Namaz Row: पुलिस ने 26 मार्च को गोदाम के मालिक जाकिर हुसैन सहित 10 लोगों को नोटिस दिया था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में एक निजी गोदाम में तरावीह की नमाज पढ़ने को लेकर 25 मार्च को विवाद हो गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 मार्च को गोदाम के मालिक जाकिर हुसैन सहित 10 लोगों को नोटिस थमा दिया था. लेकिन, पुलिस की कार्रवाई को लेकर लगातार सवाल उठ रहा था. अब इस मामले में SSP का कहना है कि विवाद तरावीह की नमाज पढ़ने को लेकर नहीं था, बल्कि संपत्ति को लेकर हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक पक्ष द्वारा गोदाम के अंदर बाहर के लोगों को बुलाकर तरावीह की नमाज पढ़ाई जा रही थी. मैंने कटघर के CO को भेजकर जांच करायी तो ऐसा कुछ नहीं मिला. जिस जगह तरावीह की नमाज पढ़ाई गई थी, उसे लेकर विवाद है और कुछ लोगों ने विवाद खड़ा किया है. दोनों पक्ष के लोगों को पाबंद किया गया है.
हेमराज मीणा, SSP मुरादाबाद

SSP हेमराज मीणा ने कहा कि किसी को भी दूसरों की धार्मिक गतिविधि पर आपत्ति नहीं उठानी चाहिए. जो शांति भंग करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

क्या कहते हैं कानून के जानकार?

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अनस तनवीर ने कहा, "तरावीह वो नमाज है जो रमजान में करीब 100 साल से पढ़ी जा रही है. नमाजी सामूहिक तौर पर इसे एक साथ इकट्ठा होकर अपने सुविधा के अनुसार कहीं भी पढ़ते हैं. ये कोई नई प्रथा नहीं है." उन्होंने कहा कि पुलिस के पास पॉवर होती है कि वो शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है, लेकिन ये देखना होता है कि कार्रवाई किसके खिलाफ हो रही है.

नियम के मुताबिक, पुलिस को पहले जांच करना चाहिए था और फिर कार्रवाई की जानी चाहिए थी. यहां बजरंग दल के लोगों ने शांति भंग की, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए थी. लेकिन, इस केस में जो लोग पीड़ित हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. नोटिस को हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है.
अनस तनवीर, अधिवक्ता,सुप्रीम कोर्ट

क्यों हुआ विवाद?

दरअसल, मुरादाबाद के लाजपत नगर में जाकिर आयरन स्टोर के मालिक जाकिर हुसैन के गोदाम में 25 मार्च को 25 से 30 लोगों के साथ तरावीह की नमाज पढ़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नई परंपरा शुरू करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस वक्त की नमाज को संपन्न कराया और फिर वहां नमाज न पढ़कर मुस्लिम पक्ष को चिन्हित धार्मिक स्थलों या अपने-अपने घरों पर नमाज पढ़ने का निर्देश दिया.

हम कोई भी नई परंपरा शुरू नहीं होने देंगे. इस शहर में अशांति फैलाने वालों पर हमने शुरुआत से कहा है कि मुकदमा लिखा जाए. जो लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं उनपर मुकदमा लिखा जाए. हमने पुलिस अधिकारियों से भी कहा है कि जिन लोगों ने शांति भंग करने की कोशिश की है, उनपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
रोहन सक्सेना, प्रदेश अध्यक्ष, बजरंग दल

इतना हीं नहीं, बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि अगर नमाज पढ़ रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वो आंदोलन करेंगे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोदाम के मालिक जाकिर हुसैन सहित 10 लोगों को CrPC की धारा 107/116 के तहत नोटिस दिया है.

नोटिस में लिखा है कि क्यों न उन्हें शांति भंग करने के लिए 5-5 लाख रुपये की जमानत के साथ बाध्य किया जाए?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में गोदाम के मालिक ने थाने में लिखित में समझौता नामा दिया है, जिसमें कहा गया है कि आगे से गोदाम के अंदर तरावीह की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.

मुरादाबाद में पहले भी नमाजियों पर हुई थी गलत FIR

इससे पहले मुरादाबाद के दुल्हेपुर में 24 अगस्त को सामूहिक नमाज अदा करने के लिए 26 लोगों के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई थी. हालांकि, 30 अगस्त को पुलिस ने FIR को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उन्हें शिकायतकर्ता के दावों (सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करने) के पर्याप्त सबूत नहीं मिले थे. पुलिस ने कहा था कि जहां नमाज हो रही थी, वो चबूतरा दिखने में सार्वजनिक लगता है, मगर वह एक निजी संपत्ति है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×