गुजरात के मोरबी (Morbi) में हुए भयानक हादसे के बाद आज यानी 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी जाएंगे. रविवार को मच्छू नदी पर बना पुल गिरने से करीब 134 लोगों की मौत हो गई थी. मोरबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीड़ितों से मुलाकात करने अस्पताल जाएंगे. साथ ही घटना स्थल पर भी जा सकते हैं.
हालांकि पीएम मोदी के जाने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, पीएम मोदी के दौरे से पहले मोरबी के अस्पताल को देर रात चमकाए जाने की वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. आइए आपको बताते हैं अबतक मोरबी हादसे में क्या-क्या हुआ है.
पीएम के दौरे से पहले अस्पताल में रंगाई पुताई,नए बेड लगाए गए
जहां एक तरफ पुल के रखरखाव को लेकर सवाल उठ ही रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अब पीएम मोदी का मोरबी दौरा भी विवादों में हैं. जहां एक तरफ 134 जिंदगिया खत्म हो गईं वहीं पीएम के दौरा से पहले अस्पताल को सजाने को लेकर सवाल उठना लाजमी था.
पीएम मोदी के दौरे से पहले अस्पताल को सजाया जा रहा है. अस्पताल में दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है. जिस वॉर्ड में पीएम के जाने की खबर हैं उसमें नए बेड लगाए जा रहे हैं. वॉटर कूलर बदले जा रहे हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा है,
आज रात को मोरबी का सिविल हॉस्पिटल सजाया जा रहा है. नई टाइल्ज लगाई जा रही हैं, रंग रोगन किया जा रहा है. कल प्रधान मंत्री जी पुल हादसे में घायल लोगों का हाल चाल पूछने आ रहे हैं. क्या ये है गुजरात का लीपा पोती मॉडल?
वहीं आम आदमी पार्टी ने मोरबी अस्पताल का वीडियो शेयर करते हुए कहा,
Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..
9 लोग गिरफ्तार
मोरबी पुलिस के मुताबिक घटना से जुड़े जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से केस दर्ज किया गया है. मामले में धारा 304, 308 और 114 के तहत केस दर्ज किया गया है. जिसके बाद 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मोरबी पुल का रखरखाव करने वाली ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, ब्रिज की रिपेयरिंग करने वाले दो कॉन्ट्रैक्टर, दो टिकट क्लर्क और तीन सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीएम मोदी की बैठक
गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को गांधीनगर में अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई थी. पीएम ने कहा कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत तमाम सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे.
मोरबी हादसे की जांच के लिए SIT टीम बनाई गई है. 50 लोगों की टीम मामले की जांच में जुटी है.
गुजरात में राजकीय शोक, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा
पीएम मोदी की बैठक में इस हादसे पर शोक जताने के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही ये भी कहा गया है कि राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
घड़ी बनाने वाली कंपनी के पास मरम्मत का ठेका
बता दें कि इस पूरे हादसे के बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. इस साल मार्च में दोबापा, मोरबी स्थित ओरेवा ग्रुप (अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड), जो घड़ी से लेकर ई-बाइक भी बनाती है, को नगर पालिका द्वारा पुल के रखरखाव और प्रबंधन का ठेका दिया गया था.
ओरेवा ग्रुप को इससे पहले साल 2005 में 15 साल के लिए पुल के रखरखाव का काम दिया गया था, जिसकी अवधि 2020 में खत्म हो गई थी. इसके बाद फिर 15 साल के लिए टेंडर निकाला गया था और वो टेंडर दोबारा भी ओवेरा को ही मिला था.
बता दें कि झूलता पुल के नाम से जाना जाने वाला ये मोरबा पुल 26 अक्टूबर 2022 को (गुजराती नव वर्ष दिवस) पर फिर से पर्यटकों और लोगों के लिए खोल दिया गया था. ये पिछले 7 महीने पहले मरम्मत के लिए बंद किया गया था. और तो और मोरबी नगरपालिका से बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के ही इसे दोबारा 26 अक्टूबर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)