ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक स्कूटी के नंबर प्लेट के लिए ऐसी दीवानगी, 1.1 करोड़ रुपए के पार पहुंची बोली

Shimla: स्पेशल नंबर HP99- 9999 के लिए विभाग ने बेस रिजर्व प्राइस केवल एक हजार रुपये रखा था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाइक और बाइक के VVIP नंबर का क्रेज भले ही दुनिया भर में है लेकिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) इस मामले में बहुत आगे निकल गया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिमला में बाइक के लिए एक नंबर की बोली एक करोड़ 12 लाख के पार निकल गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस नंबर के लिए लगाई जा रही बोली?

हिमाचल के शिमला में जिस नंबर के लिए करोड़ों की बोली लगाई जा रही है, वो नंबर भी वीवीआईपी है. RLA (HP-99) के VVIP नंबर 9999 के लिए 11215500 की बोली लगी है. इस नंबर के लिए 26 लोगों ने आवेदन किया है. RLA कोटखाई में यह नंबर लेने के लिए लोगों ने बोली लगाई है.

बताया जा रहा है कि जिस नंबर के लिए बोली एक करोड़ के पार जा चुकी है, अभी यह नहीं पता कि यह नंबर किस बाइक का है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक यह बोली जारी थी. प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि दो पहिया वाहन के नंबर के लिए कोई मालिक इतने रकम देकर नंबर खरीदने को तैयार है.

0

एक हजार था बेस प्राइज़

स्पेशल नंबर HP99- 9999 के लिए विभाग ने इसका बेस रिजर्व प्राइस एक हजार रुपये रखा गया था. लेकिन इसे खरीदने के लिए 26 खरीददार ऑनलाइन जुटे और अब इसकी रकम करोड़ में हो गई है.

दूसरे नंबर के लिए लगी लाखों की बोली

केवल HP99-9999 ही नहीं बल्की एक अन्य VVIP नंबर के लिए भी वाहन चालक क्रेजी नजर आए. बता दें कि HP99- 0009 नंबर लेने के लिए 10 लोगों ने आवेदन किया है और इसके लिए 21 लाख 67 हजार 500 रुपये बोली लगाई गई है. शुक्रवार शाम पांच बजे इन नंबरों के खरीददारों का खुलासा हो पाएगा.

हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब वीआईपी नंबर के लिए इतनी बड़ी बोली लगी है. अभी बोली के लिए कल का दिन भी बचा हुआ है. ऐसे में यह राशि और ज्यादा भी बढ़ सकती है.

यह ट्रांसपोर्ट के लिए एक अच्छी बात है क्योंकि घाटे में चल रहे ट्रांसपोर्ट को इस तरह के वीआईपी नंबरों को बेचने से आमदनी होगी. यह नंबर स्कूटी का है या फिर दूसरे वाहन का इसका पता शुक्रवार को ही चल पाएगा.
अनुपम कश्यप, MD HRTC

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×